17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

सनातन धर्म की ले रहे शरण इस समुदाय के लोग….

आज लोगों को देखा जा रहा है की अपने धर्म से हिंदू धर्म (Hindu Religion) में जा रहे हैं। कुछ ही दिन पहले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Vaseem Rijavi) मु स्लिम धर्म से हिंदू धर्म में आ गए थे। उनके बाद फिल्म निर्माता अली अकबर (Ali Akabar) ने अपनी पत्नी के साथ हिंदू धर्म अपना लिया है। इ स्लामिक धर्म से दूसरे धर्म में जाने की प्रक्रिया 2019 में उत्तरी अमेरिका (America) से प्रारंभ हुई। जो आज लगभग पूरी दुनिया में फै लती जा रही है। आइए विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।

समुदाय के लोगों को नहीं रहा खुदा पर भरोसा!

मु स्लिम समूहों को लेकर हैशटैग (Hastag) के साथ अभियान चलाया गया और दा वा किया गया कि अमरीका में रह रहे एक-चौथाई लोग अपने धर्म से दूसरे धर्म में जा रहे हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलिया (Australia) में लोग दूसरा धर्म अपना रहे हैं। इसी तरह इन्डोनेसिया (Indonesia) के पूर्व राष्ट्रपति (President) की बेटी सुकमावती (Sukamavati) अपने धर्म से हिंदू धर्म अपनाना था। जो काफी सुर्खियों में भी रहा। हालही में वाशिंगटन (Washington) के प्यू रिसर्च सेंटर (PU Research center) के एक सर्वेक्षण के दौरान बताया है कि 6 प्रतिशत भारत (India) में इस समुदाय के लोगों को खुदा पर भरोसा नहीं है।

इस धर्म के शिक्षित लोग अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं

आपको बतादें की कुछ लोग कहना है। हम मु स्लिम धर्म से इसलिए बाहर जा रहे है क्यों की देश और दुनिया का शिक्षित मु सलमान इस धर्म की सोच की वजह से अच्छा महसूस नहीं करते हैं। अगर कोई व्यक्ति समाज को सुधारने की बात करे तो उसकी तरफ लोग अलग ही नजर से देखते हैं। इसी वजह से वह मौका पाकर किसी तरह इस दायरे से निकलने का मोका देखते हैं। यह सोच सिर्फ सेलिब्रिटीज़ तक ही नहीं है। बल्कि आम भी इस निकालना चाहता है।

रफ़्तार पकड़ रहा है इस्लाम धर्म से दूसरे धर्म में जाना

कुछ लोग खुदा के नाम पर अपना काम निकाल रहे हैं। इस समुदाय के स्कॉलर्स (Scholars) में बात चल रही है कि समुदाय द्वारा बनाए गए का कानून धार्मिक किताब के मुताबिक है भी या नहीं? पैगंबर मो हम्मद तो ऐसे थे की अगर उनसे कोई ग लत बात भी कहता था तो वो किसी से कुछ भी नही कहते थे। और दरियादिली से उनकी मदद भी करते थे। इस समाज में जो आज के दौर में चला रहा है। उससे लगता है कि अगर अच्छी सोच नही हुई तो लोग इस धर्म से दूर होते जा रहे हैं।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles