17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

Petrol- Diesel के नए दामों को लेकर आ रही ये खबर!

आज हर कोई पेट्रोल (Petrol) की कीमत जानने की इच्छा रखता है। पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) की कीमत लगातार बढ़ने और घटने से लोगों पर फर्क पड़ता है। आज पेट्रोल, डीजल के भाव ऊंचाई छू रही हैं। जिसे लेकर लोग सहज नहीं हैं। बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी है।आज पेट्रोल डीजल को लेकर ख़बर आ रही है कि किस राज्य में कितनी कीमत है। जिस राज्य भाजपा कि सरकार है वन्हा पेट्रोल की किमत कम है। आइए आपको विस्तार से पूरी जानकारी बताते है।

मार्केट में पेट्रोल की कीमत

देश (Country) के चारों महानगर सहित सभी शहर में पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया।  पेट्रोल (Petrol) के दाम वैसे के वैसे ही हैं। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार तेल (OIl) की कीमत स्थिर रहेंगी। वर्तमान समय में पेट्रोल के दाम दिल्ली  (Delhi) में 95.41 प्रति लीटर है वहीं मुंबई (Mumbai) , कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (channai) में पेट्रोल के दाम 109.41 प्रति लीटर,104.41 रुपए प्रति लीटर,101.41 रुपए प्रति लीटर है। ऑयल मार्केट (Oil Market) कंपनियों ने 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।

आईओसीएल ने डीजल के बारे जानकारी दी

आईओसीएल(IOSL) से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार महानगरों में डीजल के दाम वही लागू रहेंगे जो कि बीते दिनों से देखने को मिल रहे हैं आंकड़ों पर बात करें तो नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए , कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14रुपए और चेन्नई में 91.43 रूपए प्रति लीटर है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार  (Central Government) ने दिवाली के ठीक पहले एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में ₹5 प्रति लीटर और डीजल पर ₹10 प्रति लीटर कम किया था उसके बाद से पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं।

Also Read:- भूरा को मिला वफ़ादारी का इनाम…

किस राज्य में सबसे अधिक पेट्रोल के दाम है

प्रदेश में लगने वाले वैट (VAT) की वजह से राजस्थान (Rajasthan) में पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) सबसे महंगा है राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत ₹112 प्रति लीटर है वही पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत ₹82.96 प्रति लीटर है अगर डीजल की बात करें तो श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) में 95. 26 रुपए प्रति लीटर वही पोर्ट ब्लेयर ( Port Blair)  में 77.13 रुपए प्रति लीटर है। आपको जब बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम सुबह 6:00 बजे के बाद बदलते हैं। अगर आपको भी पेट्रोल और डीजल के दाम के बारे में जानना है तो आपको एक नंबर डायल करना होगा। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर जनकारी प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles