17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Umar Abdullah ने Kashmir के नौजवानों को लेकर कह दी ये बात..

नेशनल कांफ्रेंस पार्टी (Jammu & Kashmir National Conference) के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने हाल ही में आतं कवाद को लेकर एक बहुत ही अहम बयान (Statement) दिया है। नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के नेता के द्वारा बयान देने के बाद ही इसकी खूब चर्चाएं हो रही है। कुछ लोग उमर अब्दुल्ला को नसीहत दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनसे सवाल करते नजर आ रहे हैं। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर उमर अब्दुल्ला ने अपने बयान में क्या कहा है और क्यों हो रही है इसकी खूब चर्चाएं? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

घाटी में अस्थिरता लाने वाले बाहर के नहीं– उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने हाल ही में हो रहे मामले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से घाटी में कुछ लोग और स्थिरता ला रहे हैं यह बहुत ही अनुचित है। उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जो लोग भी इन मामले में शामिल है। ये विदेश (Foreign) से नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार (Government) में घाटी में स्थिरता बनी हुई थी। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है जैसा हमारी सरकार में घाटी की स्थिति थी। उनके द्वारा इस तरह का बयान दिए जाने के बाद ही अन्य पार्टी के नेता जवाब दे रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के युवा नहीं है खुश

उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के युवा मौजूदा सरकार से खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो भी अस्थिरता ला रहे हैं वह लोग बाहर से नहीं है बल्कि इसी राज्य से है। जो भी घाटी में अस्थिरता लाने का काम कर रहे हैं। जो लोग सरकार से खुश नहीं हैं इसलिए उन्होंने इस तरह का काम करना शुरू कर दिया है। अपनी सरकार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था। जब जम्मू कश्मीर के युवा (Youth) इस तरह के काम से दूरी बना रहे थे।

Read Also:-Indian Army के BRO ने रच दिया है इतिहास, Guinness World Record में नाम हुआ दर्ज…..

श्रीनगर नहीं है सु रक्षित

नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि श्रीनगर सु रक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर,जम्मू कश्मीर में रहने वाले युवाओं से ही सु रक्षित नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के युवाओं को लेकर सही बयान नहीं दे रहे हैं। इस तरह का बयान वे लोग ही दे सकते हैं। जिन्हें हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) से प्यार हो और वहां से पैसे (Money) मिल रहा हो। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला के परिवार को जितना भी प्यार मिला है वह भारतीयों (Indian) के द्वारा ही मिला है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles