17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

फ्लाइट में व्यवसायी ने अभिनेत्री से किया अनुचित बर्ताव, फिर जो हुआ…

दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में एक अभिनेत्री से अनुचित बर्ताव के आ रोप में गाजियाबाद के एक व्यवसायी को धर लिया गया है। शिकायत के अनुसार, अभिनेत्री दिल्ली की फ्लाइट से मुंबई लौट रही थी। व्यवसायी के खिला फ मामला सहार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया था।

पुलिस को अभिनेत्री ने बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद जैसे ही वह अपना बैग निकालने के लिए ओवरहेड स्टोरेज खोलने के लिए उठी तो उसे लगा कि किसी ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की है। पुलिस के अनुसार, इस पर अभिनेत्री ने अपनी प्रति क्रिया व्यक्त की और केबिन क्रू से आ रोपी के खिला फ शि कायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा कि अभिनेत्री ने मौके पर ही अपना गुस्सा प्रकट किया और आ रोपी ने माफी भी मांगी। इसके बाद फ्लाइट क्रू ने शि कायत को सहार एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन भेज दिया, जहां अब मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्र वाई की है। पुलिस ने कहा कि आ रोपी को धर कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरा सत में भेज दिया गया है।

आ रोपी ने क्रू मेंबर का ध्यान भटकाने के लिए अपना नाम गलत बताया, उसने अपना नाम राजीव बताया लेकिन उसका असली नाम नितिन है। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसकी पोल खुल गई। अभिनेत्री को आ रोपी की तस्वीर दिखाकर भी शिनाख्त की गई। इसके बाद आ रोपी नितिन को धर लिया गया और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Also Read : बिना अनुमति निकालने जा रहे थे तिरंगा संकल्प यात्रा, धर लिए गए ‘AAP’ सांसद संजय सिंह..

मुंबई में देह व्यापार समूह का पर्दाफाश :

उधर मुंबई से भी एक चौंकाने वाली ख़बर है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गि रोह का पर्दाफाश किया है जो महिलाओं को देह व्यापार में काम करने को मजबूर करता था। ग्राहकों के साथ उन्हें घूमने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाता था। जहां दोनों एक कपल बनकर जाते थे।

क्राइम ब्रांच की यूनिट को जानकारी मिली थी कि साल 2020 में देह व्यापार व्यवसाय में धरी हुई एक महिला अपने पार्टनर के साथ मिलकर इस तरह के अप राध को दूसरी तरह से अं जाम दे रही है। जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रैप लगाकर दो महिलाओं को धर लिया और दो महिलाओं को जिन्हें इस व्यवसाय में ढकेला जा रहा था उन्हें रेस्क्यू कर शेल्टर होम भेज दिया है। धरी हुई महिला के खिला फ आईपीसी की धारा 370 (2)(3) और पिटा (PITA) की धारा 4,5 तहत मामला दर्ज किया है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles