23.8 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

राहुल द्रविड़ होंगे Team India के कोच, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया एलान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) श्रीलंका दौरे पर इंडिया टीम(Team India) के कोच होंगे। बीसीसीआई (BCCI) इस बात की पुष्टि कर चूका हैं कि राहुल द्रविड इस बार लंका दौरे पर इंडिया टीम के कोच के रूप में चुने गए हैं। खबर के मुताबिक सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) ने श्रीलंका में सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ की नियुक्ति की पुष्टि की है क्योंकि उस वक्त भारतीय टीम विराट कोहली की अगुआई में इंग्‍लैंड के साथ होने वाले पांच टेस्‍ट मैचों की टेस्‍ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त होगी और रवि शास्त्री उसी टीम के साथ होंगे।

14 दिनों का क्‍वारंटीन समय हुआ शुरू

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ पिछले कई वर्षों से भारतीय टीम में अंडर 19 और भारतीय A टीम को ट्रेनिंग दे रहे हैं। उनके द्वारा भारत की बेंच स्‍ट्रेंथ को काफी मजबूती हासिल हुई है। शिखर धवन के नेतृत्व में तीन एक दिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए इस महीने के आखिर में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जायेगी। इस दौरे के लिए भारत की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। जहां उन्हें रवाना होने से पहले अपना 14 दिन का क्‍वारंटीन टाइम शुरू करना है। सूत्रों के हवाले से अभी खबर मिल रही है कि भारतीय टीम अपना क्‍वारंटीन टाइम शुरू कर चुकी है।

इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की होगी टेस्ट सीरीज

सौरव गांगुली ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते समय इस बात को सुनिश्चित कर दिया है कि अगर मुख्य कोच रवि शास्त्री(Ravi Shastri) हमारे साथ मौजूद नहीं होंगे तो उस अवस्था में भारतीय पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में भूमिका अदा करेंगे। गांगुली ने यह भी कहा कि राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कोच होंगे। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम 2 सीरीज खेलेंगे। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और फिर इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

Also Read:- नशे में बनाया था 175 रन, 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले इस खिलाड़ी को कई बार मिली सजा

राहुल द्रविड़ होंगे श्रीलंका दौरे के समय भारतीय टीम के कोच

वहीं दूसरी तरफ सीरीज के दौरान शिखर धवन की अगुवाई में एक दूसरी इंडियन टीम श्रीलंका में 13 से 25 जुलाई के मध्य तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए उन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो इंग्लैंड के दौरे पर नहीं जाएंगे। इस दौरे के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम की कप्तानी दी गई है, तो वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाने का निर्णय लिया गया  है। श्रीलंका दौरे के समय कोच कौन होगा, इसका उत्तर हर किसी को जानने की जल्दी थी। अब सौरव गांगुली ने यह पक्का कर दिया है कि राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे के वक्त भारतीय टीम के कोच होने वाले हैं।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles