17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

सबकी मदद करने वाले सोनू सूद, ठगों की भी मदद कर रहे हैं।

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना काल में अपने काम से जरूर कई लोगो के दिल जीत लिए थे उन्होंने मजदूर, छात्रों व अन्य लोगो को महामारी के दौरान एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाया। लेकिन उनके काम को देखते हुए कुछ लोगों ने अपना खुद का धोखा देने का गोरख धंधा शुरू कर दिया है, ये लोग सोनू सूद के नाम पर ठगी करते हैं, गरीबों के पैसे लूटते हैं और फिर फरार हो जाते हैं।

फिलहाल तेलंगाना से भी ऐसी ही एक खबर सामने आई थी कि ठगी करने वाले लोगो को सोनू सूद ने एक संदेश दिया है।

आइए आपको पूरा मामला समझाते है। हुआ यूं कि एक इंटरव्यू में सोनू ने कहा है कि किसी का नुकसान कर खुश नहीं रहा जा सकता है। गरीबों का पैसा मारना बड़ा पाप है और इसे माफ नहीं किया जा सकता। उनका कहना है कि – उन सभी लोगों के लिए ये चेतावनी है जो धोखा देते है वे लोग जरूर कानून की गिरफ़्त जरूर आएंगे।

अगर आप पैसों की तंगी की वजह से ये सब करते हैं, तो मेरे पास आएं, मैं आपको काम दूंगा। लोगों को धोखा देकर पैसा ना कमाएं, इससे कुछ भी अच्छा नहीं होगा। वैसे सोनू सूद ने तो यहां तक कहा है कि जो शख्स ठगी करता है, उसे सजा से ज्यादा सही दिशा निर्देश की जरूरत है।

वैसे यह पहली मर्तबा नहीं कि सोनू सूद के नाम ठगी की गई है इससे पहले भी अभिनेता की तरफ से सख्त चेतावनी जारी की गई है। लेकिन ऐसा करने से न तो इस प्रकार की घटनाओं में कोई कमी आयी है और ना ही सोनू सूद की सख्ती का कोई असर देखने को मिल रहा है।

ऐसे में आने वाले भविष्य में इस सिलसिले में और कड़ी कार्रवाई होते हुए दिख सकती है। सोनू सूद चाहते हैं कि उनके नाम पर गरीबों का पैसा ना मारा जाए। समाज के जिस गरीब वर्ग की जिंदगी का अंतोउदय करने की कोशिश कर रहे हैं, कुछ लोग उन्हीं के नाम पर उस वर्ग के साथ धोखा कर रहे हैं। ऐसे में एक्टर और गरीब जनता दोनों दुखी और नाराज हैं।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles