Monday, June 16, 2025
HomeDesh-VideshWHO में अनुपमा सिंह का 100 सेकंड का करारा जवाब, पाकिस्तान को...

WHO में अनुपमा सिंह का 100 सेकंड का करारा जवाब, पाकिस्तान को बताया आतंकवाद का प्रायोजक

🔹 Who Is Anupama Singh? Meet the Diplomat Who Silenced Pakistan

WHO में भारत की शेरनी अनुपमा सिंह का 100 सेकंड का वार – पाकिस्तान की खुली पोल, दुनिया देखती रह गई!

जिनेवाभारत की बहादुर राजनयिक अनुपमा सिंह ने विश्व मंच पर वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े नेता वर्षों में नहीं कर पाए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की जिनेवा बैठक में, भारत ने “जवाब देने के अधिकार” का उपयोग करते हुए सिर्फ 100 सेकंड में पाकिस्तान की आतंकवाद नीति को बेनकाब कर दिया।

Also Read This:- ज्योति मल्होत्रा की ISI अफसर से वाट्सऐप चैट: “मेरी शादी पाकिस्तान में करा दो”, हुआ बड़ा खुलासा

जहां बाकी देश अपने हेल्थ एजेंडा पर बात कर रहे थे, वहीं पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने की नाकाम कोशिश की। लेकिन अनुपमा सिंह ने पूरी गरिमा और सटीक तथ्यों के साथ पाकिस्तान को आतंकवाद का ‘पालक’ और ‘प्रायोजक’ बताते हुए वैश्विक मंच से उसकी बोलती बंद कर दी।

100 सेकंड का सर्जिकल स्ट्राइक – अनुपमा सिंह का करारा हमला

अनुपमा सिंह ने कहा:

“हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आतंकवाद के प्रायोजक और आयोजक पाकिस्तानी धरती से काम करते हैं। पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार होने का ढोंग नहीं कर सकता।”

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बताया कि भारत ने केवल आतंकवादियों को निशाना बनाया, न कि आम नागरिकों को।

इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की सिंधु जल संधि पर भी झूठ फैलाने की कोशिश को नकारते हुए कहा कि यह देश सिर्फ अफवाहों और झूठ की राजनीति करता है।

Also Read This:- एपल ने ठुकराई ट्रंप की सलाह, भारत में 12,800 करोड़ का निवेश!

कौन हैं अनुपमा सिंह? – भारत की तेज़तर्रार राजनयिक

  • अनुपमा सिंह पिछले 9 वर्षों से भारतीय विदेश सेवा (IFS) की एक कुशल और तेजस्वी अधिकारी हैं।

  • इससे पहले, उन्होंने केपीएमजी में सलाहकार के रूप में काम किया और DU से MBA, MANIT से B.Tech (CSE) और LBSNAA से प्रशासनिक डिग्री प्राप्त की है।

  • वे UNHRC, WHO और अन्य वैश्विक मंचों पर भारत की सशक्त आवाज रही हैं और कई बार पाकिस्तान की पोल खोल चुकी हैं।

पाकिस्तान की रणनीति फेल – भारत की डिप्लोमैसी चमकी

पाकिस्तान की हमेशा से ये आदत रही है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को बदनाम करने की कोशिश करता है, लेकिन हर बार उसे भारत के तेजस्वी राजनयिकों से करारा जवाब मिला है। अनुपमा सिंह की 100 सेकंड की स्पीच सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि डिप्लोमैटिक स्ट्राइक थी।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular