विदेशी ने पाकिस्तान में कह दिया ‘जय हिंद’, वीडियो देख हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया – सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
नई दिल्ली | Onews Hindi Desk
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ज़बरदस्त वायरल हो रहा है, जिसने हर भारतीय के दिल में गर्व की लहर दौड़ा दी है। इस वीडियो में एक विदेशी पर्यटक पाकिस्तान की गलियों में घूमते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन जो बात सबसे ज्यादा हैरान करने वाली है, वो है उसका जवाब – जिसने पाकिस्तानियों को उनकी ही जमीन पर चुप करा दिया।
Also Read This:- India-Pakistan Ceasefire: चीन की साजिश नाकाम,
पाकिस्तानी बोले – “The Tea Is Fantastic”, विदेशी ने दिया करारा जवाब
वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के किसी शहर में एक मोबाइल की दुकान पर विदेशी युवक चाय पी रहा होता है। तभी दुकानदार उससे कहता है – “You have to say – The Tea Is Fantastic”। पहले तो विदेशी चौंक जाता है और फिर तुरंत कहता है –
“Why? No, no! I know what you’re trying to make me do”
(क्यों? नहीं-नहीं, मुझे पता है कि तुम क्या करवाना चाह रहे हो।)
Also Read This:- Operation Sindoor: भारत का साहसिक हमला, पाकिस्तान ने मारे गए एयरफोर्स जवानों की लिस्ट जारी की
विदेशी ने कहा – “India की चाय शानदार है”, फिर बोला – जय हिंद!
पाकिस्तानी युवक बार-बार ज़ोर देकर कहता है कि इसमें इंडिया को ट्रोल करना नहीं है, बस इतना ही बोल दो। लेकिन विदेशी डटकर जवाब देता है –
“Sorry bhai, India ki chai bohot hi shaandaar hoti hai!”
इतना कहने के बाद भी जब पाकिस्तानी युवक भारत के सैनिकों पर तंज कसता है, तो विदेशी गुस्से में बोलता है –
“Oye chup! I have one thing to say – Jai Hind!”

इंस्टाग्राम पर फिर से वायरल हुआ वीडियो, भारतीयों में खुशी की लहर
इस वीडियो को @ipopdiaries नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो अब दोबारा वायरल हो चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग लगातार ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे हैं।
View this post on Instagram
क्यों है यह वीडियो खास?
-
यह वीडियो उस वक्त वायरल हुआ है जब भारतीय सेना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।
-
विदेशी युवक का यह जवाब सिर्फ पाकिस्तानियों को करारा जवाब नहीं है, बल्कि यह भारत के बढ़ते सम्मान और साख का प्रमाण भी है।
-
सोशल मीडिया पर यह वीडियो देशभक्ति की भावना से भर चुका है।
आप क्या सोचते हैं? क्या ऐसे जवाबों से भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि और मजबूत होती है? अपनी राय नीचे कमेंट करें और खबर को शेयर करें – जय हिंद!