20.8 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Viral Video: टीम इंडिया की जीत के लिए मांगी थी दुआ, हार के बाद फूट-फूट कर रोया,बच्चे की यह इमोशनल वीडियो छू रही लोगों का दिल

Viral Video: वर्ल्ड कप  (World Cup) में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी। 10 में से 10 मैच जीतने के बाद भी फाइनल में भारतीय टीम अपना जादू नहीं दिखा पाई। वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी। 2003 के बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। भारतीय टीम की हार के बाद उनके फैंस के बीच काफी निराशा देखने को मिल रही है। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस बच्चे की वीडियो

बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो (Video) में एक छोटा सा बच्चा भारत के हार के बाद फूट-फूट कर रोता दिख रहा है। वीडियो में उस बच्चें की मां उसे चुप करा रही है। मगर वह फूट-फूट कर रो रहा है। वीडियो की शुरुआती में आप देख सकते हैं कि वह बच्चा काफी खुश है और टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांग रहा है। वह भगवान से प्रार्थना कर रहा है कि भारतीय टीम जमकर चौके छक्के लगाए। मगर टीम की हार के बाद उस बच्चे का दिल टूट जाता है और वह फुट-फुटकर रोता दिखाई देता है।

भारतीय टीम की हुई हर

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 240 रन का लक्ष्य दिया। जिसे ऑस्ट्रेलिया के टीम ने चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ा लड़खड़ाई मगर बाद में टीम ने अच्छा कमबैक किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रैविस हेड इस टीम के हीरो बनकर निकले। उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर 192 रनों की शानदार साझेदारी की। और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Final: भारत कि हार ने तोड़ा लाख़ों फैंस का दिल,रोहित शर्मा नहीं रोक पाएं अपने आंसू,देखिए यह वीडियो

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles