महाकाल मंदिर के पास फूल बेचने वाली युवती बनी लव जिहाद का शिकार, ‘रोहित’ निकला कुर्बान शाह – धर्मांतरण और बुर्का पहनने का दबाव, हत्या की धमकी
उज्जैन (मध्य प्रदेश): शिव नगरी उज्जैन के पवित्र महाकाल मंदिर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक हिंदू युवती को “रोहित” बनकर झांसा देने वाले कुर्बान शाह ने न सिर्फ प्रेमजाल में फँसाया, बल्कि शादी के बाद जबरन धर्मांतरण और बुर्का पहनने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की शिकायत पर उज्जैन पुलिस ने महाकाल थाना क्षेत्र में आरोपी कुर्बान शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Also Read This:- कौन है वो लड़की जो शादी से पहले बनेगी IPL स्टार के बच्चे की मां?
❖ कैसे रची गई लव जिहाद की साजिश?
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2016 में महाकाल मंदिर क्षेत्र में फूल बेचने वाली एक हिंदू युवती से कुर्बान शाह ने दोस्ती की। उसने अपना नाम “रोहित” बताया और प्रेम का नाटक करते हुए युवती को अपने जाल में फँसाया। धीरे-धीरे युवती को उसके परिवार से दूर कर दिया और अलग-अलग किराए के मकानों में रखा।
बाद में दोनों की शादी हुई और उनके एक बेटी भी हुई, जिसकी उम्र अब चार साल है।
Also Read This:- भारत में तुर्की प्रोडक्ट्स का बहिष्कार, जानिए तुर्की प्रोडक्ट्स की पूरी लिस्ट
❖ 2021 में खुला राज: रोहित नहीं, कुर्बान शाह है असली नाम
वर्ष 2021 में जब वह युवती को अपने जयसिंहपुरा स्थित घर ले गया, तो वहाँ मौजूद मुस्लिम लोगों को देख युवती को शक हुआ। सवाल पूछने पर शुरू में टालता रहा लेकिन फिर एक दिन उसने खुद कबूल किया कि वह रोहित नहीं बल्कि कुर्बान शाह है।
इसके बाद पीड़िता पर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया जाने लगा। उसे बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया गया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
❖ पीड़िता की आपबीती: साड़ी पहनती थीं सास और नानी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुर्बान का पूरा परिवार मुस्लिम है, लेकिन उसकी माँ और नानी साड़ी पहनकर हिंदू महिलाओं जैसा व्यवहार करती थीं, जिससे उसे शक नहीं हुआ।
जब युवती ने धर्मांतरण से इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट और शारीरिक शोषण किया गया। आखिरकार वह किसी तरह घर से भागकर महाकाल थाना पहुँची और शिकायत दर्ज करवाई।
Also Read This:- गाजा में इजरायल की बड़ी बमबारी, 23 फिलिस्तीनियों की मौत
❖ पुलिस कर रही है जाँच, आरोपी फरार
महाकाल थाना पुलिस ने कुर्बान शाह के खिलाफ धारा 498A, 376, 323, 506, और धार्मिक पहचान छिपाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
