Indian Railway News: कभी-कभी आप ट्रेन से सफर करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं ,
और टिकट लेने के लिए जेब में हाथ डालते हैं तो पता चलता है कि आप पर्स या फिर पैसे रखना भूल गए
इन हालातों में आपके सामने बड़ी समस्या आती है कि अब क्या होगा.
सफर कैसे पूरा किया जाएगा? भारतीय रेलवे ने ऐसे लोगों को राहत देने के लिए नई व्यवस्था शुरू की है.
इसके तहत यात्री की जेब में पैसे नहीं होने के बाद भी ट्रेन से सफर कर सकेगा.
Indian Railway News आगरा छावनी स्टेशन पर शुरू हुई सुविधा:
रेलवे ने डिजिटल इंडिया विजन को ध्यान में रखते हुए ,
आगरा मंडल ने आगरा छावनी स्टेशन पर यह खास सुविधा शुरू की है.
इस व्यवस्था के तहत अगर किसी व्यक्ति के पास पैसे नहीं हैं,
तो भी सफर के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी.
यहां पर कैश लेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से ,
अनारक्षित टिकट व प्लेटफ़ॉर्म टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान की गयी है.
यह सुविधा एक स्पेशल कैश लेस काउंटर के माध्यम से दी जा रही है,
जहां क्यूआर कोड स्कैनर के साथ फेयर डिस्प्ले भी लगाया गया है,
जिसमें यात्री अपना किराया स्क्रीन पर देख सकते हैं ,
एवं ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, जो रेलवे एवं यात्रियों के मध्य पारदर्शिता को बढ़ावा देता है.
क्यूआर कोड के अन्य उपयोग:
सिर्फ टिकट ही नहीं,
आगरा मंडल के सभी स्टेशनों (आगरा छावनी ,आगरा किला, मथुरा जं. इत्यादि ) में ,
खानपान की सामग्री खरीदकर क्यूआर कोड के माध्यम से कैशलेस भुगतान कर सकते हैं.
इसके अलावा पार्किंग सुविधा का भुगतान भी क्यूआर कोड के माध्यम से कैशलेस तरीके से किया जा सकता है.
यदि यात्री पे एंड यूज़ शौचालय का उपयोग करते हैं तो इसका भुगतान भी कैश लेस पेमेंट के माध्यम से कर सकते हैं.
Indian Railway News कैशलेस भुगतान के लाभ:
- यात्रियों के समय की बचत होगी
- खुले पैसों का झंझट नहीं रहेगा
- स्मार्ट फ़ोन की बढ़ती उपलब्धता के साथ ही क्यूआर कोड / यूपीआई पेमेंट सभी के लिए सुलभ और आसान हो गया है
ये भी देखें:-
Railway vacancy:रेलवे में निकली बम्पर भर्ती, कोई लिखित एग्जाम नहीं..
बिना Exam के रेलवे ने निकाली बंपर बहाली,आप भी करें अप्लाई..
MI vs GT : सूर्यकुमार यादव की जगह इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
Nokia 3210 की धमाकेदार वापसी! 108MP कैमरे समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
POCO X6 Neo 5G के साथ 1 रुपये में ले जाएँ डेढ़ लाख की Hero मोटरबाइक!