Mohammed Shami

Mohammed Shami: 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी स्टार बनकर उभरे। आपको बता दें कि इस मैच में मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट लिए। हर तरफ मोहम्मद शमी की चर्चा हो रही है।

Mohammed Shami: विवादों से भरा रहा निजी जीवन

अपने करियर की ऊंचाइयों को छू रहे मोहम्मद शमी का निजी जीवन विवादों भरा रहा है। बता दें कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। हसीन जहां और शमी का तलाक केस कोर्ट में चल रहा है। आपको बता दें कि पत्नी हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और दूसरी लड़कियों के साथ अवैध संबंध के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन दोनों हसीन जहां का एक बयान काफी चर्चा में है। अपने बयान में हसीन जहां ने कहा है कि मोहम्मद शमी उन्हें कम पैसे देते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

हसीन जहां ने कही यह बात

आपको बता दें कि हसीन जहां ने इस बात का खुलासा किया है कि मोहम्मद शमी उन्हें जितना पैसा देते हैं वह उनके लिए कम पड़ जाता है। हसीना के मुताबिक मोहम्मद शमी उन्हें हर महीने 1 लाख 30 हजार रुपए देते हैं। हसीन जहां के मुताबिक इतने कम पैसे में उनका और उनकी बेटी का गुजारा ठीक तरीके से नहीं हो पता। वह सही से खर्च नहीं चल पाती है। उन्होंने कहा कि इस वजह से उनकी बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती है।

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: मोहम्मद शमी के धुआंधार प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने किया यह ट्वीट, मुंबई पुलिस ने दिया ऐसा जवाब वायरल हो गई ट्वीट

By O News