17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

BCCI ने नए चीफ सिलेक्टर के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के इस पूर्व खिलाड़ी को बताया अपनी पहली पसंद…..

BCCI ने नए चीफ सिलेक्टर की तालाश शुरू कर दी है. BCCI ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली चार सदस्यीय चयन कमेटी को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया था. बीसीसीआई ने नई चयन कमेटी के लिए एप्लिकेशन मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछली बार चीफ सिलेक्टर बनने से रह गए पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर बीसीसीआई की पहली पसंद हैं.

क्यों बने ये पहली पसंद

. अजीत के पास तीनों फॉर्मेट खेलने का अनुभव है. वह टेस्ट और वनडे के अलावा 4 टी-20 इंटरनेशनल में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

. IPL में भी खेल चुके हैं और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग स्टाफ से जुड़े हैं. ऐसे में उसका अनुभव और इनपुट टीम चयन में महत्वपूर्ण हो सकता है.

. युवा खिलाड़ियों के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं और IPL में उनके साथ काम किया है. वह उन्हें समझते हैं. वहीं घरेलू ढांचे की अच्छी समझ है.

हम आपको बता दें कि अजीत अगर फिलहाल IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच हैं. उन्हें चीफ सेलेक्टर बनने के लिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच पद से रिजाइन करना होगा.

ajit agarkar

BCCI की चयन कमिटी इसलिए हुई बर्खास्त

BCCI ने वर्तमान चयन कमेटी को बर्खास्त करने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि लगातार दो टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन इसकी वजह हो सकती है.

इन चयनकर्ताओं को किया गया बर्खास्त

चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा सहित 4 खिलाड़ियों को बर्खास्त किया गया है. चेतन उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके अलावा हरविंदर सिंह , सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती चयन कमेटी में शामिल थे. इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020, तो कुछ की 2021 में की गई थी. एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल अमूमन चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अभय कुरूविला का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था.

 

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles