Friday, April 4, 2025
HomeDesh-Videsh50 साल बाद धर्म में वापसी: मुस्लिम परिवार ने अपनाया सनातन धर्म,...

50 साल बाद धर्म में वापसी: मुस्लिम परिवार ने अपनाया सनातन धर्म, कहा – अब गलती सुधार ली

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 3 अप्रैल 2025 – उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक मुस्लिम परिवार ने 50 साल बाद हिंदू धर्म में ‘घर-वापसी’ की। 10 सदस्यों वाले इस परिवार ने गुरुवार को बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में विधिवत हवन-यज्ञ कराकर सनातन धर्म को अपनाया। परिवार का कहना है कि उन्होंने वर्षों पहले जो निर्णय लिया था, वह एक “गलती” थी, जिसे अब उन्होंने सुधार लिया है।

कैसे हुई घर-वापसी?

स्वामी यशवीर महाराज और आचार्य मृगेन्द्र ब्रह्मचारी की उपस्थिति में वैदिक रीति-रिवाजों से शुद्धिकरण यज्ञ कराया गया। सभी 10 सदस्यों ने इस्लामी नाम त्यागकर नए हिंदू नाम अपनाए:

  • फेमिदा अब बनीं राजकुमारी

  • बेटा दिलजान अब बृजेश कश्यप

  • बहू महक अब कविता

  • पोती रेशमा बनीं पूजा, पलक बनीं सविता, आलिया बनीं पायल

  • सना बनीं कुमारी सोनिया, खुशनुमा बनीं कुमारी साधना

  • पोता अरमान बना अमित कश्यप, और इस्लाम अब हैं विक्रम सिंह

“50 साल पहले की गलती अब सुधार ली है” – राजकुमारी (पूर्व में फेमिदा)

राजकुमारी ने बताया, “50 साल पहले मजबूरी में धर्म परिवर्तन किया था। हमारी पाँच बहनें थीं, कोई भाई नहीं था। शादी के बाद मुस्लिम परिवार में हमेशा मनमुटाव रहा। पति की मृत्यु के बाद हालात और बिगड़े। बच्चों को भी मायके आने से रोका गया। अब हमने ठान लिया है कि अपनी जड़ों की ओर लौटेंगे – और आज हमने वो कर दिखाया।”

Also Read This:- Haryanvi Dance: मुस्कान बेबी के टाइट सलवार-सूट में जबरदस्त डांस मूव्स ने मचाया तहलका, देखें वीडियो

स्वामी यशवीर महाराज का दावा – “5,000 मुस्लिम कर चुके हैं इच्छा जाहिर”

आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने बताया, “यह परिवार देवबंद के कश्यप राजपूत समुदाय से है। वर्षों पहले मजहब बदला गया था, लेकिन अब ये लोग स्वेच्छा से वापस लौटे हैं। हमारी जानकारी में ऐसे 5,000 मुस्लिम हैं, जो पूर्वजों की गलती सुधारते हुए सनातन धर्म में वापसी करना चाहते हैं।”

“भारत में रहने वाले सभी मुस्लिम मूलतः हिंदू थे” – महाराज यशवीर

उन्होंने आगे कहा, “इस्लामिक हुकूमतों के समय ज़बरदस्ती और लालच के चलते कई हिंदुओं ने धर्म बदला। आज़ादी के बाद अब देश में भय का माहौल नहीं है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में लोग खुलकर अपने धर्म में लौट रहे हैं। हम सभी कन्वर्टेड मुस्लिमों से अपील करते हैं कि वे अपने पूर्वजों की परंपराओं को फिर से अपनाएँ।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments