Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham

अपने चमत्कारों से मशहूर होने वाले मध्य प्रदेश के विख्यात और बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित Dhirendra Krishna Shastri हमेशा चर्चा में बने रहते है. हाल ही में बागेश्वर बाबा का एक video सोशल मीडिया पर जम कर छाया हुआ है. इस video में बागेश्वर धाम के प्रमुख Dhirendra Krishna Shastri  एक युवती को मंच से बार-बार चुनौती देते नज़र आ रहे हैं. बाबा उस लड़की को बार बार ये कहते नज़र आ रहे है कि तुम्हारी क्षमता हो तो हमारी बात को काटकर दिखाओ. ये वीडियो पंडित धीरेंद्र कृष्ण की गुजरात में हुई कथा का है. इसमें एक युवती मन ही मन उन्हें चुनौती दे रही थी. इस बात को बाबा भांप गए.

युवती को बुलाया मंच पर

Dhirendra Krishna Shastri ने उस युवती को तुरंत मंच पर बुला लिया. युवती ने Dhirendra Krishna Shastri को बताया कि वह मध्य प्रदेश की है और उसकी शादी गुजरात में हुई है. यह युवती ने Dhirendra Krishna Shastri से कहा कि मैं आपके पास आने से ये सोच कर डर रही थी, कि पता नहीं आप क्या-क्या पर्चे पर लिख देंगे. युवती ने कहा कि वो भगवान को बहुत मानती हूं.

Dhirendra Krishna Shastri ने युवती से कहा “आप हमें नहीं मानती”

जब युवती ने कहा कि “मैं भगवान को बहुत मानती हूं” इस पर Dhirendra Krishna Shastri ने उससे कहा कि तुम भगवान को तो मानती हो पर मुझे नहीं, इस पर युवती ने कहा कि आप मुझे अच्छे लगते हो. यह सुनकर कथा में मौजूद लोग हंस पड़ते हैं. युवती उनसे कहती है कि मैं आपसे मिलना चाहती थी, लेकिन कैसे मिलूं यह समझ नहीं आ रहा था. युवती ने उनसे कहा कि मैं पंडाल में बैठकर यह सोच रही थी कि यह सब सेटिंग है. सेटिंग से ही लोग आपसे मिलते हैं.

लेकिन, आपने मुझे बुला लिया. इस बात पर Dhirendra Krishna Shastri ने महिला की परेशानी का हल बताया. इसके साथ ही उन्होंने महिला से कहा कि आप मन में दिव्य दरबार के लिए चुनौती लेकर आई हैं. हमें इस बात पर बहुत गुस्सा आता है, जब कोई सब कुछ समझते हुए बालाजी पर अंगुली उठाता है.

Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham
Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham

युवती के चुनौती को किया स्वीकार

यह भी पढ़ें- Bajrang Dal का क्रोध चढ़ा सातवें आसमान पर, मंदिर को हाथ भी लगाया तो..

इसके बाद वे युवती से कहते हैं कि पूरे पंडाल के बाहर और जो लोग वैसे ही रास्ते में घूम रहे हों, उनमें से दो लोगों को बुला लाओ. मैं दो पर्चे बना रहा हूं, ये पर्चे उन्हीं के निकलेंगे.जब युवती उन दो लोगों को लेने पंडाल में घूमती है तो पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बार-बार मंच से कहते हैं कि तुम्हारी क्षमता नहीं है कि तुम ऐसे लोगों को ले आओ जिनका पर्चा न हो. वे युवती को बातों-बातों में समझाते हैं कि बालाजी सरकार की सिद्धी का कोई काट नहीं है. कोई उसे काट नहीं सकता. ये सब प्लांटेड नहीं, बल्कि वास्तविक है.इसके बाद महिला पंडाल में चक्कर लगाते हुए दो लोगों को ले आती है.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जब उनसे सवाल-जवाब करते हैं तो युवती के साथ-साथ पूरा पंडाल हैरान रह जाता है. ये दोनों पर्चे उन्हीं दो लोगों के निकलते हैं, जिन्हें युवती लेकर आती है. दोनों अपने-अपने परिवार को लेकर चिंतित होते हैं. बागेश्वर धाम प्रमुख उन दोनों लोगों को उनकी परेशानी का हल बताते हैं.

One thought on “Dhirendra Krishna Shastri को इस महिला ने दिया चुनौती, फिर जो हुआ..”

Comments are closed.