UP News: फिलिस्तीन और इजरायल के बीच हो रहे युद्ध का असर भारत में भी साफ़ दिखाई दे रहा है। कुछ समय पहले अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फिलस्तीन के समर्थन में लोग इकठ्ठा हुए थे। अलीगढ़ यूनिवर्सिटी ही नहीं भारत के कई इलाकों में फिलस्तीन के समर्थन में लोग खड़े हो रहे हैं। फिलस्तीन के समर्थन में आए लोगों को योगी सरकार की कड़ी चेतावनी मिली है। जी हाँ,योगी सरकार ने यह आदेश दिया है कि इजरायल-हमास युद्ध में इजरायल के समर्थन में खड़ी भारत सरकार के विचार के विपरीत किसी भी बयान या गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाए। फिलस्तीन के समर्थन में खड़े लोगों को योगी सरकार ने कड़ी चेतावनी दी है।
UP News: मुख्यमंत्री युगी ने दिए निर्देश
बता दें कि नवरात्र और आगामी त्योहारों को लेकर सभी जिलों के डीएम से मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए है कि फिलिस्तीन और इजरायल युद्ध में भारत सरकार के विचार के विपरीत कोई भी गतिविधि न हो पाएं। योगी सरकार ने ऐसे व्यक्ति पर सख्त करवाई करने का आदेश दिया है।
Reference 🔥🔥: pic.twitter.com/yNdg4hVyqn
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) October 14, 2023
UP News: असफरों को मुख्यमंत्री योगी ने दिए सतर्क रहने के निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए बैठक में अफसरों को सतर्क रहने और अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से तत्काल संवाद करने का निर्देश दिया। योगी के निर्देश के अनुसार भारत सरकार के विचार के विपरीत किसी भी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया या किसी भी धर्मिक स्थान पर ऐसे विरोधी बयान करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।