Shafiqur rahman barq अपने विवादित बयानों की वजह से वह अक्सर चर्चा में रहते हैं। अपने बयानों से लगातार विवाद से घिरने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर अपने बयान में बुरी तरह फंस गए हैं। आपको बता दे की सपा सांसद Shafiqur rahman barq ने यह मांग की है की नए संसद भवन में नमाज पढ़ने के लिए जगह होनी चाहिए। उन्होंनें मीडिया से बात करते हुए इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने मांग करते हुए कहा की,“नई संसद में नमाज के लिए भी जगह होनी चाहिए।”
सपा सांसद Shafiqur rahman barq ने मीडिया से क्या कहा
19 सितम्बर को सांसद भवन के सामने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की, “देखिए नवाज पढ़ने के लिए तो जगह यहाँ भी नहीं है। नई संसद में भी मुसलमानों के नमाज के लिए भी जगह होनी चाहिए थी। इन लोगों ने नफरत फैला रखा है। क्या जगह देंगे, मुसलमान से नफरत फैला रखी है।”
मीडिया द्वारा जब उनसे सवाल किया गया की क्या नयी संसद में नवाज के लिए जगह होनी चाहिए ? तब उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा की,“होनी चाहिए नमाज के लिए जगह, मुसलमानों के लिए जब नमाज का वक़्त हो जाता है तो उनके लिए भी कोई जगह होनी चाहिए थी लेकिन अभी उन्होंने देखी नहीं है कि है या नहीं है।”
2024 में ये लोग नई संसद भवन में “नमाज़” पढ़ने के लिए जगह माँग रहे है।
सोचिए 2047 तक कहाँ कहाँ जगह माँगेंगे ये लोग। pic.twitter.com/igUXPIMQwe
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) September 19, 2023
विवादों में घिरे रहे है शफीकुर्रहमान बर्क
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क लगातार अपनी बयानबाजी से विवादों में घिरे रहते हैं। बता दे की इससे पहले भी शफीकुर्रहमान बर्क ने यह बयान दिया था की वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ है और मुस्लिम इसका पालन नहीं कर सकते। कुछ समय पहले आयोध्या में खुदाई के समय मिली मूर्तियों पर उन्होंने यहां तक कह दिया था की, “वहाँ मस्जिद थी और हमेशा मस्जिद ही रहेगी।” इतना ही नहीं वे बुर्खा और हलाला जैसे महिलाओं के अधिकारों का हनन करने वाले कानूनों का भी समर्थन करते नज़र आये है।