Irfan Pathan: इजराइल और हमास युद्ध को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चूका है। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकी सगठनों ने इजराइल पर हमला किया था। जिसके बाद इजराइल ने युद्ध का एलान कर दिया। इजराइल गाजा में हमास के कई ठिकानों पर बिस्पोट कराया। इस विस्पोट में गाजा में रह रहे आम नागरिक भी मारे गए। कई मासूम बच्चों की जान चली गई। इसको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने अपनी आवाज उठाई।
Irfan Pathan ने किया ट्वीट
कुछ समय पहले इरफ़ान पठान ने ट्वीट करते हुए गाजा में मारे गए मासूम बच्चों को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “गाजा में हर दिन 0-10 साल के मासूम बच्चों की जान जा रही है और दुनिया चुप है। एक खिलाड़ी के रूप में, मैं केवल बोल सकता हूं, लेकिन विश्व नेताओं के लिए एकजुट होने और इस संवेदनहीन हत्या को समाप्त करने का समय आ गया है”। इस ट्वीट के बाद से इरफ़ान पठान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। लोग जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इसको लेकर पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने उनपर सवाल खड़ा किया। उन्होंने पठान को पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की भी याद दिलाई।
Every day, innocent kids aged 0-10 in Gaza are losing lives and the world remains silent. As a sportsman, I can only speak out, but it’s high time for world leaders to unite and put an end to this senseless killing. @UN #StopTheViolence #GazaChildren
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 3, 2023
दानिश ने इरफ़ान से पूछा सवाल
इरफ़ान के इस पोस्ट के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के हिन्दू खिलाड़ी दानिश ने इरफ़ान को पाकिस्तानी हिन्दुओं की याद दिलाई। अब पाकिस्तान के हिन्दू खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने इरफ़ान के इस पोस्ट का जवाब दिया है। इरफ़ान के इस पोस्ट का जवाब देते हुए दानिश ने एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा, “इरफ़ान भाई, मुझे ख़ुशी है कि आप बच्चों का दर्द समझते हैं और मैं उस पर आपके साथ खड़ा हूँ। लेकिन कृपया पाकिस्तानी हिंदुओं के बारे में भी बोलें। यहां पाकिस्तान में हालात बहुत अलग नहीं हैं”।
Irfan bhai, I’m happy that you understand the pain of children, and I stand with you on that. But please do speak about Pakistani Hindus as well. The situation is not very different here in Pakistan. https://t.co/lr8Rth5s90
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) November 3, 2023
यह भी पढ़ें: World Best Handwriting: इस लड़की की लिखावट विश्व में सबसे सुन्दर,इसके सामने कंप्यूटर टाइपिंग भी है फेल