Agra brothers

Agra Brothers: यूपी में आगरा के अछनेरा स्थित गांव कचौरा में दो भाइयों ने पूरे गांव में पानी की पाइप लाइन लगवा दी ताकि गांव में रहने वाले सभी लोगों को मीठा पानी मिल सके.एक भाई कुंवर सिंह प्रधान और दूसरे भाई श्याम सिंह पूर्व फौजी हैं. दोनों भाइयों ने मिलकर अपनी जमा पूंजी गांव में पाइप लाइन डालने में लगा दी ताकि गाँव वालों को मीठा पानी मिल सके. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों भाइयों को इस काम के लिए बधाई दी और मन की बात के दौरान कहा कि शाबाश,हमें आप पर गर्व है. इसके बाद से दोनों भाइयों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.

32 लाख रूपए से डाली पाइपलाइन

Agra Brothers:अब खुद प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों भाइयों को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है. पीएमओ ऑफिस से जैसे ही इन भाइयों को कॉल और मैसेज आया इन दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस बात की जानकारी जब पूरे गांव को हुई तो गांव में जश्न मनाया जा रहा है. प्रधान कुंवर सिंह व पूर्व सैनिक श्याम सिंह का कहना है कि हमने 32 लाख रुपये खर्च कर पूरे गांव में पानी की पाइप लाइन डाली थी.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: मैं क्या शिलाजीत का पराठे खाता हूं,कभी 100 कभी 1000 लड़कियों का लगा रहे आरोप:- बृजभूषण सिंह

पीएम कार्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल 

Agra Brothers:दोनों भाइयों ने आगे बताया कि मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने करीब दो मिनट तक हमसे फोन पर बात की थी. अब मन की बात के 100 एपिसोड के दौरान हमें पीएमओ ऑफिस से कॉल और मैसेज आया कि प्रधानमंत्री ने हमे दिल्ली बुलाया है. वहां हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. हमें पूरा कार्यक्रम एक मैसेज के जरिए भेजा गया है.दिल्ली में पीएम कार्यालय में भी एक कार्यक्रम है जिसमें हमें भी शामिल होने के लिए कहा गया है. दोनों भाई आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं और 30 तारीख की रात आगरा लौट आएंगे.

By O News