Categories: FeaturedNational

राजस्थान के इन 8 राजघरानों ने आज भी अपने परिवारों की शान और भव्यवता को बरकरार रखा है….

राजस्थान में आज भी ऐसे कई राजघराने हैं। जो अरबों रूपये महंगी और आलीशान जीवन जी रहे हैं। राजस्थान हमारे देश का वो राज्य जिसके शाही अंदाज़ और राजा महाराजाओं की तरह जीवन जीने के लिए पूरी दुनिया फ़िदा है। राजस्थान का इतिहास बहुत पुराना है, पुराने के साथ ही साथ आलीशान भी है। आज भी अगर राजस्थान जाकर देखा जाए तो राजाओं की शाही रहन सहन की झलक देखने को मिल जाती है।

1. मेवाड़ का राजपरिवार

इस राजघराने के 76वें संरक्षक राणा अरविंद सिंह को माना जाता है। राणा अरविंद सिंह के पास धन– दौलत की कमी नहीं है, इनके अमीरी का कोई कल्पना नहीं कर सकता है। राजस्थान में HRH ग्रुप ऑफ़ होल्‍टस इस राजपरिवार के ही है। इसके अलावा ये लोग जगमंदिर पैलेस के भी मालिक हैं जो की उदयपुर में स्थित है। अरविंद सिंह के पास एक नहीं, बल्कि कई रोल्स रॉयस कारें हैं, जो सिर्फ और सिर्फ राजाओं के लिये डिज़ाइन की गईं थीं।

2. अलसीसर का राजपरिवार

अभिमन्‍यु सिंह अलसीसर राजघराने के मुखिया हैं, जिन्हें खेत्री के राजा के रूप में भी जाना जाता है। इनके पास जयपुर और रणथम्‍भौर स्थित कई आलीशान हवेलियां भी हैं। कहा जाता है कि अलसीसर हवेली को कुछ समय पहले हेरिटेज होटल में बदल दिया गया। राजघराने की जयपुर वाली अलसीसर हवेली एक हेरिटेज होटल में बदल गई है। इसके अलावा ये हर साल होने वाले इलेक्ट्रोनिक डांस फेस्टिवल, मैगनेटिक फील्ड के को-स्पॉन्सर भी हैं। अभिमन्यु सिंह के पास 1953 में इस्तेमाल होने वाली अमेरिकन आर्मी की जीप है।

3. राजकोट का राजपरिवार

राजकोट का राजपरिवार युवराज मंधातसिन जडेजा राजकोट राज परिवार की प्रमुख हैं। ये राज परिवार फिलहाल अपनी संपत्ति को हेरिटेज होटल में तब्‍दील कर रहा है। मंधातसिन जडेजा ने बायो-फ्यूल डेवलपमेंट और हाइड्रोपावर प्लांट में करीब 100 करोड़ रुपए लगाए हैं। इसके अलावा इस राजपरिवार ने यूएस पिज्जा के साथ में करार भी किया है, ताकि गुजरात में पिज्‍जा स्‍टोर खोले जाए।

4. बड़ौदा का गायकवाड़ राजपरिवार

बड़ौदा का गायकवाड़ राजपरिवार इस राज परिवार में राजा के तौर पर समरजीत सिंह गायकवाड़ हैं। इस राज परिवार ने हाल ही में 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदी है। उनके पास दो हजार एकड़ कॉमर्शियल और रियल एस्टेट का कारोबार है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है, उनके पास लगभग 600 एकड़ में फैला 187 कमरों का लक्ष्‍मी विलास पैलेस है। यहां के युवराज ने अपने लिए पैलेस के अंदर 10 होल गोल कोर्स भी बनवाया है।

5. जोधपुर का राजपरिवार

उम्‍मेद भवन पैलेस जोधपुर के राजपरिवार का है, जो कि दुनिया के सबसे बड़े रेसिडेंस में आता है। इसकी देख-रेख ताज होटल के द्वारा की जाती है। इस के राजपरिवार के पास बहुत से किले भी हैं। इसमें 347 कमरे हैं, जिसके एक हिस्‍से को होटल बना दिया गया है। इसे रेसिडेंस को ट्रैवलर च्वॉइस अवॉर्ड में बेस्ट होटल का अवॉर्ड भी मिला है।

6. बीकानेर का राजपरिवार

इस राजपरिवार की उत्तराधिकार राज्‍यश्री कुमारी हैं, जो कि अर्जुन अवॉर्ड जीत चुकी शूटर हैं। इसके अलावा उनके पास कई चैरिटबल ट्रस्ट हैं जिसकी वह चेयरपर्सन भी हैं इस राजपरिवार का लालगढ़ महल के नाम से एक हेरिटेज होटल भी है। जिसे म्यूजियम के तौर पर भी रखा गया है।

7. जयपुर का राजपरिवार

पद्मनाभ सिंह को जयपुर के अनौपचारिक रूप से महाराजा के रूप में जाना जाता है , ये 21 साल के हैं। इन्हे को घूमना, खेलना और स्टाइल में रहना बहुत अच्छा लगता है। रिपोर्ट के अनुसार ये लगभग 3 हज़ार करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

8. वाडियार का राजपरिवार

यदुवीर कृष्‍णदत्‍ता चामराजा वाडियार मैसूर के नये– नवेले राजा के रूप में पहचाने जाते हैं। वाडियार राजपरिवार का राजस्थान से बहुत अधिक संबंध है। कहा जाता है कि वाडियार के यदुवीर की शादी राजस्थान के राजा हर्षवर्धन सिंह की बेटी त्रिशिका से हुई थी। इसलिये इन्हें राजस्थान की रॉयल फ़ैमिली के रूप में चिन्हित की जाती है।

News Desk

Recent Posts

भारत का वो गांव जहां नहीं चलता देश का संविधान, अपनी है अदालत और संसद!

A unique village: मलाणा: रहस्य, परंपराओं और अनोखे कानूनों का अनोखा संगम हिमाचल प्रदेश के…

3 months ago

मुकेश अंबानी का नया दांव: विदेशी कंपनी को भगाने की तयारी!

Mukesh Ambani's new bet: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने एक बार फिर…

3 months ago

अमेरिकी एक्सपर्ट की भविष्यवाणी! PM मोदी भारतीय राजनीति की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेंगे

PM Modi Majority: ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य पर विशेष चर्चा लोकसभा चुनाव 2024 का…

3 months ago

Baazigar 2 के लिए हो जाएँ तैयार! इस एक्टर की होगी एंट्री.!

Baazigar 2 sequel: 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर मूवी 'बाजीगर' आज भी…

4 months ago

ये सरकारी कंपनी FREE में लगा रहा डिश TV! अब रिचार्ज का झंझट ख़त्म.!

DD Free Dish DTH: आप हर महीने Dish TV रिचार्ज की चिंता से परेशान हैं?…

4 months ago

Google Pay ने यूजर्स की कर दी मौज! बैंक अकाउंट से नहीं कटेंगे पैसे और हो जाएगी पेमेंट…

Google Pay New feature: डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली कंपनी Google Pay…

4 months ago