23.8 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

Gold News:जानें दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड किस देश के पास है,भारत किस नंबर पर है!

Gold News: सोना की जब भी बात होती है तो दो ही चीज़ हमारे ज़ेहन में आती है!

एक तो सोने के आभूषण दूसरा किसके पास कितना है। सोना जिसके पास जितना होता है उसे उतना ही आमिर भी माना जा सकता है क्योंकि यह धातु trade के काम में भी आता है। अब Investment की बात करें तो ज्यादातर लोग सोने में निवेश करना ही पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा सोने किसके पास है? विश्व की बात करें तो किस देश के पास सबसे ज़्यादा सोना है।

तो आइए जानते हैं इसके बारे में!

दुनिया में अलग-अलग देश की सरकारों ने गोल्ड रिजर्व करके रखा हुआ है। इस फ़ेहरिस्त में अमेरिका टॉप पर है। Economy & Market की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पास 8133.5 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है। उसका 75 फ़ीसदी फॉरेन रिजर्व (Foreign Reserve) गोल्ड के रूप में है। दूसरे नंबर की बात करें तो इसपर जर्मनी का नाम आता है। Germany के पास 3359.1 मीट्रिक टन सोना है। ऑक्सफोर्ड (Oxford) की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल के सालों में जर्मनी के लोगों ने सोने में तेजी से invest करना शुरू किया है। अगर वैश्विक तौर पर गोल्ड खरीदारों की लिस्ट देखें तो जर्मन इसमें टॉप पर हैं। वहीं गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) के मामले में इटली (Italy) तीसरे नंबर पर है। इटली (Italy) के पास 2451.8 मीट्रिक टन सोना है। इसके बाद फ्रांस (France) (2436.4 मीट्रिक टन), रूस (Russia) (2298.5 मीट्रिक टन), चीन (China) (2113.4 मीट्रिक टन), स्वीट्जरलैंड (Switzerland) (1040 मीट्रिक टन) और जापान (Japan) (846 मीट्रिक टन) का नंबर आता है।

 

अब बात करें भारतीय परिवारों की तो यहाँ एक अलग सा Pattern है!

Also Read It: GOLD NEWS: सोने को लेकर सरकार ने जारी किए नए नियम!

Gold news
Gold News

बता दें कि भारत में ज्यादातर सोना (Gold News)पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर होता रहा है। इसके अलावा भारतीय परिवारों में शादी-विवाह जैसे तमाम शुभ मौकों पर सोना देने की परंपरा भी है।वहीं महिलाओं को सदियों से विरासत के तौर सोना मिलता रहा है। एक अनुमान के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास करीब 25000 टन (लगभग 22679618 किलो) सोना है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council India) इंडिया के निदेशक सोमासुंदरम कहते हैं कि 2020-21 की एक स्टडी के मुताबिक तब भारतीय परिवारों के पास 21-23000 टन सोना था। लेकिन 2023 में यह लगभग बढ़कर करीब 24-25000 टन मतलब ढाई करोड़ किलो से ज्यादा के बीच पहुंच गया है। यह इतना सोना है कि भारत की कुल जीडीपी का करीब 40 फीसदी के आसपास है। ऑक्सफोर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास अकेले पूरी दुनिया का 11 फीसदी सोना है। यह अमेरिका, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और आईएमएफ के कुल गोल्ड रिजर्व से भी कहीं ज्यादा है!

 

विश्व पटल पर भारत के बाद सबसे ज्यादा सोने का मालिक सऊदी राज परिवार (Saudi Royal Family) है। ग्लोबल बुलियन सप्लायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी राज परिवार ने 1920 के दशक में तेल की कमाई से बेतहाशा सोना खरीदा और सैकड़ों टन गोल्ड के मालिक हो गए थे। हालांकि सऊदी राज परिवार ने कभी साफ-साफ नहीं बताया कि उनके पास कितना सोना है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेरिकी निवेशक जॉन पॉलशन हैं।

विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार भारत गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया भर में नौवें नंबर पर है। भारत के पास लगभग 806.7 मीट्रिक टन सोना है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के गोल्ड रिजर्व में लगातार इजाफा हो रहा है और यही रफ्तार रही तो कुछ सालों में टॉप 5 में शामिल हो सकता है। बता दें कि साल 2001 में भारत के पास सिर्फ 357.5 मीट्रिक टन सोना था, जो जून 2023 आते आते करीब 2 गुना से ज्यादा बढ़ गया है।

नोट: ऊपर वर्णित आँकड़े विभिन्न रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। समय समय ये आँकड़े बदलते रहते हैं!

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles