Chhattisgarh News: आज छत्तीसगढ़ में मतदान हो रहा है। मगर मतदान से पहले यहाँ बम धमाके हुए है। बता दें कि मतदान से 24 घंटे पहले राज्य में नक्सलियों ने 3 IED धमाके किए हैं। इस धमाके में 3 सुरक्षाकर्मी समेत 5 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। वहीं मतदान के दिन भी नक्सलवादियों ने सुकमा में एक धमाका किया है। इस धमाके में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।
Chhattisgarh News: मतदान से पहले नक्सलियो ने किया ब्लास्ट
बता दें मतदान केंद्र जाते हुए सीआरपीएफ जवान पर हुआ। जिसमें एक जवान के घायल होने की खबर आ रही है। मतदान से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के नक्सली आतंकवाद प्रभावित जिलों कांगेर और नारायणपुर में धमाके हुए। इन धमाकों में पांच लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।
नक्सलियो ने फैलाया आतंक
मतदान से एक दिन पहले दो जगह पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों पर निशाना साधा। 7 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पखांजुर से 131 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल सोमवार सुबह ही रवाना किया गया था। लेकिन मतदान केंद्र तक पहुंचने से पहले ही उनपर नसल्यों ने हमला कर दिया। हमला कर नक्सली दहशत फैलाना चाहते हैं।
बता दे की नक्सलियों ने विभिन्न जगहों पर बैनर पोस्टर चिपकाकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की थी। अब चुनाव से एक दिन पहले और चुनाव के दिन बम ब्लास्ट करके ग्रामीणों के बीच दशक फैलाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR छोड़कर ग्रीन पटाखे की बिक्री का आदेश पूरे देश में लागू, SC ने सुनाया फैसला