Sara Tendulkar: इन दोनों डीपफेक का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों की फेक वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कुछ समय पहले अभिनेत्री रश्मिका मंडाना की एक डीपफेक वीडियो सामने आई थी। अब इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का भी नाम शामिल हो गया है। बता दें कि सारा तेंदुलकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सारा तंदूर कर क्रिकेटर शुभमन के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर के सामने आते ही लोगों को यह लगने लगा कि सारा और शुभमन ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। मगर सच्चाई कुछ और है यह तस्वीर फेक है।
वायरल हो रही शुभमन, Sara Tendulkar की फेक तस्वीर
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और शुभमन की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सारा और शुभमन साथ नजर आ रहे हैं। 26 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को देखकर लोगों को लगा कि शुभमन और शुभमन ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। मगर आपको बता दें कि यह तस्वीर AI डीपफेक के जरिए बनाई गई है। बता दें कि सारा की यह फोटो उनके इंस्टाग्राम से ली गई है। सारा के साथ बैठा सख्श शुभमन नहीं बल्कि सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं।

सारा ने कुछ समय पहले अपने भाई अर्जुन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। तस्वीर में अर्जुन और सारा एक दूसरे को प्यार से गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हम बता दें कि फेक तस्वीर में अर्जुन की जगह शुभमन का चेहरा लगा दिया गया है। हालांकि अब तक तेंदुलकर परिवार ने इस तस्वीर पर अपनी टिप्पणी नहीं दी है और ना ही कोई एक्शन लिया है।
View this post on Instagram
वायरल हुई रश्मिका की वीडियो
बता दें की कुछ समय पहले अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक डीप फेक वीडियो वायरल कर दिया गया था। इस वीडियो का लोगों ने जमकर विरोध किया। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो को लेकर अपना रिएक्शन दिया। इस हरकत की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: UK के प्राइम मिनिस्टर Rishi Sunak ने मनाई दिवाली, दियों से जगमगाया पूरा डाउनिंग स्ट्रीट