16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

योगी सरकार की बड़ी योजना: यूपी के 14 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसें, 7 जिलों को प्रदूषण मुक्त बनाने की तैयारी

कोरोना जैसी महामारी के बीच योगी सरकार प्रदूषण कम करने के लिए प्रदेश में प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश परिवहन ने नगरीय परिवहन सेवाओं को अत्यधुनिक और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य के प्रयासों को तेज कर दिया है। जिससे लोगो को सुविधाजनक और आरामदायक सफ़र उपलब्ध कराया जा सके। योगी आदित्यनाथ सरकार जल्दी ही यूपी में लखनऊ समेत अन्य 14 जिलों में 700 एलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही है।

सरकार के नगरीय प्रशासन को तेजी से काम करने केनिर्देश जारी किए गए हैं। इससे पहले योगी सरकार लखनऊ समेत 7 अन्य राज्यों में एलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मंजूरी दे चुकी है। साथ ही इन शहरों में बसों की संख्या को संख्या को बढ़ाया जा रहा है व अन्य 7 राज्यों में एलेक्ट्रिक बस चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यूपी सरकार तेजी से तैयार कर रही है बसों के चार्जिंग स्टेशन :

प्रदेश की योगी सरकार ने 30 अप्रैल से पहले सभी चयनित स्थलों पर चार्जिंग पॉइंट लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। आपको बता दे कि सरकार पिछले कुछ समय से एलेक्ट्रिक चलाने का विचार कर रही थी जिससे राज्य में प्रदूषण कम हो सके। फ़िलहाल सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नगरीय परिवहन निदेशालय नवंबर तक सरकार की इस योजना को अमलीजामा पहनाने के मकसद से दिन रात कार्य कर रहे हैं।

सरकार ने दलील दी है कि एलेक्ट्रिक बसों के संचालन से उत्तर प्रदेश के 14 प्रमुख शहरों में यातायात व्यवस्था सुधरने के साथ प्रदूषण में कमी भी आएगी। साथ ही सरकार मार्गो को तेज गति से चलने के लिए विकसित कर रही है। आपको बता दे कि नगरीय परिवहन निदेशालयो को यह कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने आवंटित किया है जिससे इन नगरों में प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।

इस साल जून से अक्टूबर तक 700 इलेक्ट्रिक बसें होगी तैयार :

नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त सचिव अजीत सिंह के अनुसार यूपी के 14 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसें मुहैया कराने के काम को अक्टूबर महीने तक पूरा कर लिया जाएगा और नवम्बर माह से यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा मिल जाएगी। अजित सिंह ने अक्टूबर तक सभी बसें तैयार होकर आ जाएंगी का वादा किया है। जून के महीने से इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। सभी एलेक्ट्रिक बसों को ट्रायल के बाद प्रदेश के 14 शहरों मे संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

योजना में शामिल नए 7 शहर :

-मुरादाबाद
-झांसी
-बरेली
-शाहजहांपुर
-गाजियाबाद
-गोरखुपर
-अलीगढ़

इन शहरों में बढ़ेगी बसें :

-लखनऊ
-कानुपर
-वाराणसी
-आगरा
-मेरठ
-मथुरा
-गाजियाबाद

आपको बता दे कि एलेक्ट्रिक बसों के संचालन से निम्नलिखित फायदे होते हैं :

-प्रदूषण न के बराबर
-ध्वनि प्रदूषण मुक्ति
-अत्याधुनिक तकनीक से संचालन
-यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी
-लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी
-एलईडी स्क्रीन से यात्रियों का मनोरंजन
-सीसीटीवी कैमरा से बस व यात्रियों की निगरानी

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles