Friday, March 21, 2025
HomeAjab-Gajabमुस्लिम लड़का हिन्दू लड़की को लेकर निकाह करने पहुंचा कोर्ट,लव जिहाद कह...

मुस्लिम लड़का हिन्दू लड़की को लेकर निकाह करने पहुंचा कोर्ट,लव जिहाद कह वकीलों ने जमकर कर दी कुटाई …

रीवा कोर्ट में लव मैरिज करने पहुंचे प्रेमी जोड़े पर वकीलों का हमला, ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाकर की पिटाई

रीवा (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां लव मैरिज करने पहुंचे हिंदू-मुस्लिम प्रेमी जोड़े पर वकीलों ने हमला कर दिया। वकीलों ने युवक पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना जिला न्यायालय परिसर में हुई, जहां पुलिस ने समय रहते पहुंचकर दोनों को बचाया और थाने ले गई।

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को रीवा जिला न्यायालय में एक हिंदू लड़की और मुस्लिम युवक शादी के दस्तावेज तैयार करवाने पहुंचे थे। दोनों बालिग थे और कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। जैसे ही वकीलों को उनके धर्म की जानकारी मिली, उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि वकीलों ने दोनों को घेर लिया और युवक को लव जिहाद के आरोप में पीटने लगे।

कोर्ट परिसर में मचा हंगामा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वकीलों ने युवक को घसीटकर पीटा, जिससे वह घायल हो गया। लड़की भी डर गई और वहां से भागने की कोशिश की। इसी बीच, किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाया और दोनों को थाने ले गई।

ये भी देखें :- महाकुंभ 2025: गंगा जल की शुद्धता पर उठे सवालों का वैज्ञानिक ने दिया जवाब, बताया अल्कलाइन वाटर से भी शुद्ध

पुलिस कर रही जांच

सिविल लाइंस थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि युवक-युवती दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी करने की इच्छा जताई थी। फिलहाल, दोनों को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

‘लव जिहाद’ के नाम पर हिंसा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद एक बार फिर ‘लव जिहाद’ और अंतर्धार्मिक विवाहों पर बहस तेज हो गई है।

ये भी देखें:- विपक्ष ने Love-jihad कानून को बताया मुस्लिमों के खिलाफ,लेकिन इस लड़की ने जमकर लगाई लताड़

निष्कर्ष

रीवा कोर्ट में हुई यह घटना यह दिखाती है कि देश में अंतर्धार्मिक विवाह आज भी विवादों में घिरे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और दोषियों को सज़ा मिलती है या नहीं।

Source

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments