16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

रेखा और आलिआ की तरह दिखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

क्या आप भी बढ़ती उम्र के साथ साथ अपने चेहरे की झुर्रियों के बारे में सोचते हैं ? अगर आप भी इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे पाते तो यह खबर आपके बेहद काम की है। आपने अक्सर देखा होगा कि फिल्म अभिनेत्री रेखा (Rekha) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) हमेशा जानदार दिखती है। समय के साथ साथ इन अभिनेत्रियों की उम्र भी बढ़ती है। लेकिन बावजूद इसके उनके चेहरे हमेशा चमकदार (Skin Glow) दिखते हैं। इस खबर के माध्यम से हम आपको अपने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए कुछ तरीके बताने वाले हैं। जिससे आपके चेहरे की चमक हमेशा बनी रहेगी।

चेहरे की झुर्रियों को एजिंग के साइंस से करें दूर

यह जरूरी नहीं है कि आप खूबसूरत दिखने के लिए महंगे महंगे कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। अपने घर पर बने फेस पैक और मास्क का भी इस्तेमाल कर चेहरे को जानदार बना सकते हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्रियां कई ऐसे घरेलू नु स्खे (Natural Method) भी आज माती है जिससे वह खूबसूरत दिखती है। घर पर बने फेस पैक का इस्तेमाल हम कभी भी कहीं भी कर सकते हैं। क्योंकि यह प्राकृतिक होता है। इसमें किसी भी प्रकार का मिलावट नहीं होता। अपने चेहरे की झुर्रियों को एजिंग के साइंस से दूर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- अर्शी खान ने इ स्लाम का पाठ पढ़ाने वालों की ली क्लास, वीडियो जारी कर कही ये बात 

ऐसे रखें चेहरे को ग्लो

पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है। ज्यादातर लड़कियां ऐश्वर्या राय की तरह ही खूबसूरत बनना चाहती है। वहीं इसके उलट कुछ लड़के भी ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली खूबसूरत लड़कियों को देखना पसंद करते हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन की ग्लोइंग स्किन का हर कोई दीवाना है। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय होममेड पैक का इस्तेमाल करती है। वह अपने चेहरे पर ताजे खीरे तथा मास्क बनाकर लेप लगाती है। इसके अलावा ऐश्वर्या कभी कभी दही का उपयोग करती हैं। दही में मॉइश्चराइजिंग क्वॉलिटी होती है।

नारियल तेल है बेहद कारगर

रिंकल दूर करने के लिए मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मसाज करवाती हैं। हमने कई बार उन्हें इंस्टाग्राम पर देखा है। वह मसाज करवाती हुई फोटो इंस्टाग्राम पर साझा करती है। मसाज करवाने से उन्हें आराम मिलता है। शरीर की झु र्रियां भी उम्र बढ़ने के साथ-साथ सही होती चली जाती है। अगर आप चाहते हैं कि समय से पहले आपके चेहरे पर झुरिया ना आए तो आप इसके लिए हर हफ्ते नारियल के तेल से पूरे शरीर की मालिश करें। नारियल का तेल बहुत ही कारगर है। नारियल तेल मालिश करने की आदत लगा लें।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles