IPL 2025: शादी से पहले मां बनने जा रही है फिल सॉल्ट की गर्लफ्रेंड, क्या प्लेऑफ से बाहर होंगे RCB के स्टार ओपनर?
RCB को बड़ा झटका! इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के इन-फॉर्म ओपनर फिल सॉल्ट (Phil Salt) पिता बनने वाले हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार वह लीग स्टेज के बाद इंग्लैंड लौट सकते हैं। यही वजह है कि सॉल्ट के प्लेऑफ मुकाबलों में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है।
IPL 2025: कौन हैं फिल सॉल्ट की गर्लफ्रेंड?
फिल सॉल्ट की गर्लफ्रेंड का नाम एबी मैक्लेवेन (Abi McLeven) है। ये दोनों पिछले पांच वर्षों से रिलेशनशिप में हैं और साल 2020 में पहली बार मिले थे। एबी पेशे से एक फ्रीलांस वर्चुअल असिस्टेंट हैं जो सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट स्ट्रैटेजी और बिजनेस कंसल्टेशन में माहिर हैं।
मूल रूप से इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहने वाली एबी ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से लैंड यूज प्लानिंग एंड डेवलपमेंट में डिग्री हासिल की है। वो भले ही अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल सॉल्ट के साथ उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं।
पिता बनने की तैयारी में इंग्लैंड लौटेंगे सॉल्ट
पिछले दो मुकाबलों में भी सॉल्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वे बुखार के कारण नहीं खेल पाए। अब पिता बनने की जिम्मेदारी को लेकर वे IPL प्लेऑफ से पहले ही इंग्लैंड लौट सकते हैं। ऐसे में RCB की बल्लेबाजी को बड़ा नुकसान हो सकता है।
IPL 2025: RCB ने खोजा सॉल्ट का विकल्प
हालांकि RCB ने इस स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है। टीम ने न्यूजीलैंड के ओपनर टिम साइफर्ट (Tim Seifert) को बतौर बैकअप शामिल किया है। साइफर्ट हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म में नजर आए थे और तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं।
क्या शादी के बंधन में बंधेंगे सॉल्ट और एबी?
ऐसा माना जा रहा है कि एबी मैक्लेवेन जल्द ही मां बनने वाली हैं और इस खास मौके पर सॉल्ट अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। फैंस के बीच ये चर्चा भी तेज है कि बच्चे के जन्म के बाद ये जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती है।