Xiaomi Fan Festival: शाओमी फैन फेस्टिवल 6 अप्रैल से शुरू हो चुका है और 12 अप्रैल तक चलेगा।
इस सेल में ग्राहकों को शाओमी (Xiaomi Fan Festival) के फोन भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।
सेल बैनर के अनुसार,
इस सेल में खरीदारी करने पर 20,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
शाओमी 14 इस सेल में सबसे ज्यादा डिस्काउंट पाने वाला फोन है।
यह फोन 79,999 रुपये की जगह 59,999 रुपये में उपलब्ध है। यह कीमत सभी ऑफर को मिलाकर है।
अमेज़न पर भी यही ऑफर चल रहा है।
यहां से फोन के ऑफर पर क्लिक करने पर आपको एक्सचेंज डील ,
और कई तरह के अन्य ऑफर दिखाई देंगे।
एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन को 32,900 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है।
शाओमी 14 उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक प्रीमियम रेंज का फोन खरीदना चाहते हैं।
आइए जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस:
Xiaomi Fan Festival डिस्प्ले:
- 6.36-इंच LPTO AMOLED डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट
- 3,000 nits की ब्राइटनेस
- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन
Xiaomi Fan Festival प्रोसेसर:
- फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
- Adreno 750 GPU
- 16GB तक रैम
- 1TB तक स्टोरेज
सॉफ्टवेयर:
- एंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS
- IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस
Xiaomi Fan Festival कैमरा:
- रियर: 50MP प्राइमरी कैमरा + 50MP टेलीफोटो कैमरा + 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा
- फ्रंट: 32MP सेल्फी कैमरा
बैटरी:
- 4,610 mAh की बैटरी
- 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
- 50W वायरलेस चार्जिंग
- 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
शाओमी 14 (Xiaomi Fan Festival) उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक प्रीमियम रेंज का फोन खरीदना चाहते हैं।
यह फोन शानदार डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और शानदार बैटरी लाइफ के साथ आता है।
ये भी देखें:-
एक ऐसा मंदिर जहां पुरुष स्त्रियों की तरह तैयार होकर करते हैं देवी की पूजा!
अपने पुराने पंखे को बनाएं Smart Fan रिमोट से चलने लगेगा फैन!
वोडाफोन आइडिया: ‘बड़ा दांव’ लगाने की तैयारी, ‘शेयर बाजार’ में ‘उथल-पुथल’?
मंदिर में रखी ये 5 चीजें बन सकती हैं आपकी मुसीबत का कारण! जान लें सही वास्तु नियम
😱 फोन में दिख रहा ये sign ? तो समझ लें कोई कर रहा आपके फ़ोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग ! 😱
ये भी देखें:-
गाजियाबाद के मुसलमानों ने PM MODI को लेकर कर दिया खुला ऐलान! कह दी ये बात…