राहुल गांधी अक्सर करते हैं इन्हें टारगेट, लेकिन Gautam Adani ने राजीव गांधी के बारे में कह दी ये बड़ी बात….

Gautam Adani आज विश्व के तीसरे सबसे आमिर शख्स हैं. मीडिया कंपनी वो आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं. एनडीटीवी को खरीदने के बाद के बाद लगातार उनकी चर्चाएं होती रही है. तो वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी उन्हें आए दिन किसी न किसी वजह से टारगेट करते रहते हैं.राहुल अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अडानी-अंबानी का नाम लेते रहते हैं. वह हमेशा ये कहते हुए नजर आते हैं कि पीएम मोदी ने उद्योगपति अंबानी और अडानी के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन इसके विपरीत अडानी ने राहुल गांधी के पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में ऐसा कुछ कहा जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां, एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अडानी ने ये कहा जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है.

Gautam Adani ने राजीव गांधी को लेकर कही ये बात

अडानी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनका सफर तब शुरू हुआ जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे. उन्होंने कहा कि,” कई लोगों को जानकर आश्चर्य होगा कि मेरा सफर तब शुरू हुआ था, जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे. जब उन्होंने एग्जिम पॉलिसी को बढ़ावा दिया और पहली बार कई चीजें ओपन जनरल लाइसेंस(OGL) लिस्ट में आईं, इससे मुझे एक्सपोर्ट हाउस शुरू करने में मदद मिली. अगर वो न होते तो मेरी शुरुआत ऐसी न होती.”

Read More: Gautam Adani ने खरीद लिया NDTV! सदमे में आए Ravish Kumar!

अडानी के बिजनेस यात्रा के मोड़

इंटरव्यू में वह सवाल भी पूछा गया जिसकी काफी चर्चा होती है. आलोचक कहते हैं कि पीएम मोदी के कार्यकाल में अडानी का साम्राज्य तेजी से बढ़ा. इस पर अडानी ने जवाब दिया कि देखिए प्रधानमंत्री मोदी और मैं दोनों गुजरात राज्य से आते हैं और ऐसे में मुझ पर इस तरह के आरोप लगाना आसान हो जाता है. जब मैं पीछे मुड़कर अपनी ऐन्टरप्रेन्योर जर्नी को देखता हूं तो मैं इसे चार चरणों में बांट सकता हूं. इसी दौरान उन्होंने राजीव गांधी के कार्यकाल का जिक्र किया. उसी समय उनकी शुरुआत हुई थी.