17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास पहुंचे ‘RRR’ फिल्म के अभिनेता….

साउथ की फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म RRR पूरी तरह से बनकर तैयार है। साउथ की फिल्म देखना पसंद करने वाले दर्शक बीते कई महीनों से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच इस फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ ही साथ फिल्म अभिनेता राम चरण जूनियर एनटीआर अपनी टीम के साथ स्टेचू ऑफ यूनिटी के पास पहुंचे थे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर साउथ फिल्मों के अभिनेता स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास क्यों पहुंचे थे? इस खबर के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।

स्टेचू ऑफ यूनिटी के पास पहुंचे अभिनेता

दरअसल एसएस राजामौली की फिल्म पूरी तरह से बनकर तैयार है इसी बीच फिल्म के निर्देशक के साथ ही साथ फिल्म अभिनेता अपनी फिल्म आरआरआर का प्रमोशन करने में लगे हैं। इसी क्रम में साउथ फिल्मों के अभिनेताओं के साथ ही साथ फिल्म निर्देशक भी स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास पहुंचे थे। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक तस्वीर भी ट्वीट किया है जिसमें फिल्म के निर्देशक के साथ ही साथ फिल्म के अभिनेता भी नजर आ रहे हैं।

उस दिन सिनेमाघरों में आएगी RRR फिल्म

आपको बताते चलें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को देखने के लिए 25 मार्च को आ जाएगी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ ही साथ फिल्मी पर्दे पर कई अन्य अभिनेता भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म का बीते कई महीनों से दर्शकों को इंतजार था। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही कई लोग यह सवाल कर रहे थे कि आखिर फिल्म सिनेमाघरों में कब आएगी। अब यह साफ हो चुका है कि दर्शक 25 मार्च को यह फिल्म सिनेमा घर में जाकर देख सकते हैं।

इस वजह से है फिल्म बहुत ही खास

दरअसल इस फिल्म में साउथ के अभिनेताओं के साथ ही साथ कई बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियां नजर आने वाली हैं। यही वजह है कि साउथ के फिल्मों के दीवानों के साथ ही साथ बॉलीवुड फिल्मों की चाहत रखने वाली भी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता अजय देवगन के साथ ही फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट इस फिल्म में अभिनय करती हुए नजर आएगी। वहीं अगर इस फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 1920 के समय पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:- डॉ. कुमार विश्वास ने The Kashmir Files को लेकर कही ये बात…

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles