17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Taapsee Pannu लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों से डरी हुई आई नज़र! उठाया ये कदम….!

Taapsee Pannu बॉलीवुड की एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री है इसमें कोई शक नहीं. तापसी ने ऐसी कई फिल्में की हैं जिनमे उनकी अदाकारा का हर कोई फैन हो गया था. उन्होंने अपने दम पर इस फिल्म इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल की है. इन्होने ‘पिंक’, ‘नाम शबाना’, ‘मुल्क’, ‘थप्पड़’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया लेकिन इसके बावजूद उनकी फिल्मों क कमर्शियली सक्सेस नहीं मिलती. उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं माँगा.

रश्मि राकेट, शाबास मिट्ठू, लूट लपेटा और दोबारा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. इसके अलावा तापसी अपने राजनीतिक विचारधारा की वजह से भी सोशल मीडिया पर निशाने पर रहती है. कई मुद्दों पर उनके सेलेक्टिव स्टैंड लोगों को पसंद नहीं आते, जिसकी वजह से उनकी फिल्मों को भी बायकॉट का सामना करना पड़ता है. शायद यही वजह है कि तापसी पन्नू ने अपनी पहली डायरेक्शन फिल्म को लेकर एक ऐसा कदम उठाया है जिससे उनका डर साफ़ झलक रहा है.

Taapsee Pannu

Taapsee Pannu ने डायरेक्ट की ये फिल्म

Taapsee Pannu नई फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है ‘ब्लर’. इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट किया है. लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हो रही इसे थियेटर में रिलीज करने की. हिम्मत होगी भी कैसे. इन दिनों थियेटर में बड़ी से बड़ी फ़िल्में औंधे मुंह गिर रही है तो फिर तापसी की इस छोटी फिल्म की क्या औकात. इसी डर की वजह से तापसी ने ब्लर को OTT पर रिलीज करने का फैसला किया है. ये फिल्म जी5 पर 9 दिसंबर 2022 को प्रीमियर होगी. इसमें तापसी के साथ गुलशन देवैया ने भी अहम भूमिका निभाई है.

Taapsee Pannu in blur movie

OTT पर होगी रिलीज

दरअसल तापसी की फिल्मों के फ्लॉप होने के पीछे उनका अड़ियल रवैया भी एक अहम् भूमिका निभा रहा है. बीते कुछ महीनों में उन्हें कई बार पैपराजी पर भड़काते हुए देखा गया है. इस वजह से उनकी काफ्फी किसिकिरी भी हुई. दूसरी बात ये भी है कि तापसी की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को देखते हुए कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर उनकी फिल्म को दिक्ट्रिब्युत करने का रिस्क नहीं लेना चाहता. क्योंकि शायद उन्हें फिल्म के अंजाम का पहले से ही अंदेशा है. अब देखना है कि OTT पर फिल्म को कैसा रिस्पोंस मिलता है.

 

 

 

 

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles