16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

पठान और बाहुबली को पछाड़ “GADAR 2” ने बनाया एक और रिकॉर्ड

GADAR 2: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और तमाम रिकॉर्ड भी ब्रेक कर रही है। फिल्म ग़दर 2 साल 2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा की सिक्वल है। इस फिल्म को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में भी सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आए हैं मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। यह फिल्म लगातार कई रिकार्ड्स अपने नाम कर रही है। ग़दर 2 ने रिलीज़ के चौथे हफ्ते में भी सबसे तेज 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। तो चलिए जानते हैं Gadar 2 ने अब तक कितने रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।

‘GADAR 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स

1. ‘गदर 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन शाहरुख खान की ‘पठान’ से ज्यादा ऑक्यूपेंसी दर्ज की थी।

2. ‘गदर 2’ के फर्स्ट डे 40 करोड़ रुपयों का शानदार कलेक्शन किया था। इसी के साथ यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई थी।

3. ‘गदर 2’ ने एडवांस बुकिंग में सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में पठान की एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

4. ‘गदर 2’ ने अपने नाम सबसे बड़ी ओपनिंग सीक्वल वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी दर्ज किया है।
5. गदर 2 ने रिलीज के तीसरे दिन 51 करोड़ का सबसे ज्यादा कलेक्शन कर पठान, बाहुबली जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

6. गदर 2 महज तीन दिनों के भीतर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली। इसके साथ वो सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई।

7. ‘गदर 2’ रिलीज के 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का आंकड़े पार करने वाली सबसे तेज़ फिल्मों में से एक बन गई। इस फिल्म ने यह रिकॉर्ड 27 अगस्त को अपने नाम किया। इसी के साथ इस फिल्म ने पठान और बाहुबली जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। पठान और बाहुबली ने क्रमशः 18 और 20 दिन में 450 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

8. ग़दर 2 ने खचाखच भरी स्क्रीनिंग के साथ आधी रात के बाद छोटे थिएटरों में दिखाई जाने वाली पहली हिंदी फिल्म होने का रिकॉर्ड भी बनाया।

9. ‘गदर 2’ ने रिलीज के 21वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन कर शाहरुख की पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। पठान ने रिलीज के 21वें दिन 5.95 करोड़ का कलेक्शन किया।

10. वहीं सनी की गदर 2 ने रिलीज के 24वें दिन सबसे तेजी से 500 करोड़ का आकंड़ा पार करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles