17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

अर्शी खान ने इ स्लाम का पाठ पढ़ाने वालों की ली क्लास, वीडियो जारी कर कही ये बात

अर्शी खान (arshi khan) को आपने बिग बॉस में देखा ही होगा। अर्शी खान बिग बॉस (Big Boss) में आने के बाद ही सुर्खियां बटोरने लगी थी। अर्शी खान ज्यादातर उन वीडियो (Video) में नजर आती है जिनमें वह अदाएं बिखेरती हुई दिखाई देती है। अर्शी खान फैशन (Fashion)  के लिए भी जानी जाती है। लेकिन इन दिनों अर्शी खान के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कि अर्शी खान के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था। बीते दिनों अर्शी खान ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक वीडियो साझा किया था। जिसमें वह लोगों की क्लास (Class) लेती दिखाई दे रही है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

अर्शी खान पूजा करती आई नजर

आपको बता दें कि अर्शी खान ना सिर्फ बिग बॉस के लिए मशहूर है बल्कि वह बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है। आज भी अर्शी खान के फैंस उन्हें पसंद करते हैं। अर्शी खान ना सिर्फ युवाओं के दिलों पर राज करती है, बल्कि कई ऐसे लोग भी हैं जो अर्शी खान को पसंद करते हैं। अर्शी खान यूं तो मु स्लिम धर्म से ताल्लुक रखती है लेकिन वह हिंदू धर्म को भी काफी मान्यता देती है। बीते दिनों अर्शी खान ने एक फोटो साझा किया था, जिसमें वह पूजा (worship) करती हुई नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें:- अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मे देख शाहरुख़ खान को लगा ड र सामने आया वीडियो 

अर्शी खान ने लोगों की ली क्लास

दरअसल गणेश चतुर्थी पर अर्शी खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा किया था। इस तस्वीर में अर्शी खान गणपति (Ganpati) बप्पा के सामने दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर आने के बाद ही कई यूजर्स उन्हें इ स्लाम का पाठ पढ़ाने लगे। हाल ही में अर्शी खान ने एक वीडियो जारी कर उन लोगों की क्लास ली है, जो लोग अर्शी खान को इ स्लाम का पाठ पढ़ा रहे थे। आपको बताते चलें कि अर्शी खान गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर अपने दोस्तों के साथ त्यौहार मना रही थी।

सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे जवाब

तस्वीर साझा करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अर्शी खान का जवाब देते हुए दिख रहे हैं। कुछ लोग अर्शी खान को कह रहे हैं कि वह इ स्लाम का चोला पहनकर अन्य धर्मों का प्रचार प्रसार (Advt.) कर रही है। उन्हें अपने धर्म से प्यार होना चाहिए। एक शख्स ने अर्शी खान को नसीहत देते हुए कहा कि उनके धर्म में ऐसा नहीं होता। इसलिए उन्हें इस तरह से फोटो पोस्ट नहीं करनी चाहिए।

 

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles