25.8 C
New York
Sunday, September 15, 2024

Buy now

Adah Sharma की फिल्म “द केरला स्टोरी” का अमेरिका में भी डंका, लोग ऐसे तैयारी करके आ रहे हैं इस फिल्म को देखने,

Adah Sharma  की फिल्म द केरला स्टोरी 5 मई को रिलीज़ हुई थी. रिलीज़ होने के बाद से ही इस फिल्म ने हिंदुस्तान के सिनेमाघरों में धमाल मचा कर रख दिया है. आज इस फिल्म का तीसवां दिन था फिर भी इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया. इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा हम इस से लगा सकते हैं कि इस फिल्म का लेकर पोलिटिकल पार्टी ने भी चुनाव प्रसार किया. भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस फिल्म का समर्थन किया था. हालाँकि इस फिल्म को विरोध का सामना भी करना पड़ा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म को प्रोपोगंडा बताया.

इस फिल्म के खिलाफ विशेष समुदाय के संगठन हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए. इस फिल्म को पश्चिम बंगाल और तमिल नाडू में बैन भी कर दिया गया था.इन सभी अड़चनो के बावजूद इस फिल्म ने कमाल कर दिया. इस फिल्म ने अबतक 230 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

200 से अधिक सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई यह फिल्म 

Adah Sharma: न्यूज़ 18 को इंटरव्यू देते हुए द केरला स्टोरी की इम्पैक्ट एडवाइजर ने बताया कि इस फिल्म को अमेरिका के 200 सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया है. लोगों इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म को अच्छा रेस्पोंसे मिल रहा है. लोगों इस फिल्म के नाम का टीशर्ट भी लगा कर फोटो खिचवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Veer Savarkar: हिन्दू राष्ट्र की और बढ़ता भारत! अब डीयू में गाँधी और आंबेडकर से पहले पढ़ना होगा सावरकर को!

सोशल मीडिया की वजह से विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है 

Adah Sharma: प्रिया सामंत ने आगे बताया कि इस फिल्म को पोलिटिकल ग्रुप और ख़ास वर्ग के लोगों द्वारा विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म को सोशल मीडिया की वजह से विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म केवल आतंकवाद पर केन्द्रित नहीं है बल्कि महिलाओं पर भी आधारित है. इस फिल्म में जो दिखाया गया है वो केवल भारत की नहीं बल्कि वैश्विक समस्या है.इस मुद्दे का सामना मानवता कर रहा है.

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles