बिहार में सड़क पर दरिंदगी: भाई के साथ जा रही युवती से रेप की कोशिश, आरोपी शकील अख्तर को लोगों ने पीटकर पुलिस को सौंपा
मोतिहारी (बिहार): बिहार में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ताजा मामला मोतिहारी जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवती के साथ उसके भाई के सामने बीच सड़क पर रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी की पहचान सिसवनिया गांव निवासी शकील अख्तर के रूप में हुई है, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया।
Also Read This:- निकाह के 30 दिन बाद बीवी देवर संग फरार, कहा- शौहर की दाढ़ी से घिन आती है
▶ कैसे हुआ दिल दहला देने वाला यह अपराध?
घटना शनिवार की है, जब पीड़िता, जो सुगौली थाना क्षेत्र की रहने वाली है, अपने भाई के साथ बाइक से मोतिहारी जा रही थी। इसी दौरान दोनों बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया के पास रुक गए। युवती शौच के लिए थोड़ी दूर गई, तभी घात लगाकर बैठे आरोपी शकील ने उसे दबोच लिया और मुंह दबाकर बीच सड़क पर ही दुष्कर्म की कोशिश की।
Also Read This:- मुंबई अंधेरी स्टेशन पर खुलेआम रोमांस: वायरल वीडियो से मचा बवाल
▶ शोर मचाने पर जमा हो गई भीड़, आरोपी की जमकर पिटाई
युवती की चीख-पुकार सुनकर उसका भाई और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भीड़ ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। कुछ ही देर में डायल 112 की पुलिस टीम वहां पहुंच गई और शकील को किसी तरह भीड़ से बचाकर अपनी हिरासत में लिया।
Bihar Crime News: बिहार में महापाप, भाई के साथ जा रही लड़की से बीच सड़क पर रेप; लोगों ने आरोपी शकील को दौड़ा-दौड़ाकर पीटाhttps://t.co/fPJG7BlVSs
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 29, 2025
▶ आरोपी पुलिस हिरासत में, मेडिकल जांच के बाद केस दर्ज
पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।