Friday, March 21, 2025
HomeAjab-Gajabहिंदुस्तान रघुवर का है तेरे बाप का नही, बाबा बागेश्वर किसपर गरजे!

हिंदुस्तान रघुवर का है तेरे बाप का नही, बाबा बागेश्वर किसपर गरजे!

बिहार पहुंचे बाबा बागेश्वर: विरोधियों को दिया करारा जवाब, हिंदू राष्ट्र की उठाई मांग

बिहार के गोपालगंज जिले में पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने बयानों से एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने मंच से विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “ये देश तुम्हारे बाप का नहीं, रघुवर का है।” उनके इस बयान ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है।

हनुमंत कथा की भव्य शुरुआत

बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड स्थित रामनगर में आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कथा स्थल पर भव्य स्वागत समारोह हुआ, जिसमें साधु-संतों और स्थानीय लोगों ने बाबा का अभिनंदन किया।

मंच पर पहुंचते ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने पुराने अंदाज में विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, “मेरे बिहार दौरे को लेकर कुछ लोग परेशान हैं। धमकी देते हैं कि घेरेंगे, मारेंगे। अरे, ये तुम्हारे बाप का देश है क्या? यह बाबर का नहीं, रघुवर का देश है।” उन्होंने आगे कहा, “बिहार हमारा है, जब तक जिंदा हूं, तब तक बिहार आता रहूंगा। कोई रोकेगा, तो यहां मठ बना लूंगा, घर बना लूंगा। मार दोगे तो फिर बिहार में ही जन्म लूंगा।”

बिहार से हिंदू राष्ट्र की मांग

बाबा बागेश्वर ने इस मंच से हिंदू राष्ट्र की मांग को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा, “मैं किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचारक नहीं, बल्कि हिंदुत्व का विचारक हूं। राम के राष्ट्र में राम की कथा को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। हिंदू राष्ट्र की पहली मांग बिहार से उठेगी और जब तक शरीर में जान है, हिंदू धर्म के लिए जियूंगा और मरूंगा।”

भारत को बंटने नहीं देंगे: धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “हम हिंदुओं को जगाने के लिए निकले हैं। जब तक तन में प्राण है, तब तक हिंदुओं को संगठित करेंगे। भारत को कभी बंटने नहीं देंगे और हिंदू समाज को कमजोर नहीं होने देंगे। हम किसी का बुरा करने नहीं आए हैं, बल्कि कथा सुनाने आए हैं।”

Also Watch This:- बीच जंगल बना दिया मजार.! इसके लिए कौन जिम्मेदार.!

श्रद्धालुओं की भारी भीड़

हनुमंत कथा के पहले दिन कथा स्थल पर अपार भीड़ उमड़ी। स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना था कि वे बाबा बागेश्वर के प्रवचनों को सुनने की लालसा लेकर आए हैं। कई लोगों ने बताया कि कथा सुनने से उनके मन को शांति मिलती है और उन्हें आध्यात्मिक शक्ति का अनुभव होता है। बाबा बागेश्वर द्वारा पर्चा निकालने की प्रक्रिया भी लोगों में उत्सुकता का विषय बनी रही।

हिंदुस्तान रघुवर का है तेरे बाप का नही, बाबा बागेश्वर किसपर गरजे!
हिंदुस्तान रघुवर का है तेरे बाप का नही, बाबा बागेश्वर किसपर गरजे!

कौन हैं बाबा बागेश्वर?

बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं। 28 वर्षीय धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा वाचन के लिए जाने जाते हैं। उनकी अनोखी शैली और दिव्य दरबार की प्रक्रिया उन्हें अन्य कथावाचकों से अलग बनाती है।

बिहार से बाबा बागेश्वर का गहरा नाता

बाबा बागेश्वर का यह तीसरा बिहार दौरा है। इससे पहले वे मई 2023 में पटना के नौबतपुर और सितंबर 2024 में गया में कथा कर चुके हैं। हर बार उनकी कथा में अपार भीड़ उमड़ती है, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments