Friday, April 4, 2025
HomeDesh-Videshआजम खान की बढ़ी मुश्किलें...

आजम खान की बढ़ी मुश्किलें…

आजम खान की बढ़ी मुश्किलें: जौहर ट्रस्ट से वसूले जाएंगे ₹550 करोड़, इनकम टैक्स ने बताया बेनामी निवेश का मामला

रामपुर (उत्तर प्रदेश) – समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और फिलहाल जेल में बंद आजम खान की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। अब आयकर विभाग ने उनके जौहर ट्रस्ट से करीब 550 करोड़ रुपये की वसूली की तैयारी कर ली है। यह कार्रवाई रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी में हुए बेनामी निवेश के खुलासे के बाद की जा रही है।

क्या है मामला?

करीब डेढ़ साल पहले आयकर विभाग ने आजम खान और जौहर ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ऐसे दस्तावेज मिले, जिनसे पता चला कि यूनिवर्सिटी के निर्माण में बड़ी मात्रा में बेनामी धन का इस्तेमाल हुआ है। विभाग के मुताबिक, यूनिवर्सिटी निर्माण पर कुल 450 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जबकि ट्रस्ट के खातों में सिर्फ 100 करोड़ का ही हिसाब मिला।

Also Read This:- वक्फ संशोधन बिल के बाद योगी सरकार का एक्शन मोड: अवैध वक्फ संपत्तियों पर ….

CPWD से कराया गया मूल्यांकन

जांच को पुख्ता करने के लिए इनकम टैक्स ने CPWD (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) से यूनिवर्सिटी निर्माण की लागत का आकलन करवाया। मूल्यांकन में सामने आया कि निर्माण लागत करीब 350 करोड़ रुपये से ऊपर है, जिसका स्रोत ट्रस्ट साबित नहीं कर सका।

जुर्माना और ब्याज के साथ होगी वसूली

चूंकि यह रकम बेनामी निवेश के अंतर्गत आती है, इसलिए आयकर विभाग अब ट्रस्ट से 30% जुर्माने और ब्याज के साथ कुल 550 करोड़ रुपये की वसूली करेगा। ट्रस्ट ने शैक्षणिक संस्था होने के चलते निर्माण पर आयकर नहीं दिया था, लेकिन अब इस राशि को कर चोरी माना जा रहा है।

Also Read This:- Haryanvi Dance: मुस्कान बेबी के टाइट सलवार-सूट में जबरदस्त डांस मूव्स ने मचाया तहलका, देखें वीडियो

राजनीतिक पृष्ठभूमि और कानूनी पेचीदगियां

गौरतलब है कि जौहर यूनिवर्सिटी की नींव उस समय रखी गई थी जब मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। यूनिवर्सिटी का संचालन आजम खान के करीबी जौहर ट्रस्ट के जरिए होता है। वर्तमान में आजम खान अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद हैं। उन पर जबरन संपत्ति हड़पने और अन्य गंभीर आरोपों में मामले दर्ज हैं। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी जांच चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments