Namo Bharat Viral Video: दिल्ली मेट्रो के बाद अब नमो भारत ट्रेन में भी महिलाओं ने डांस का वीडियो वायरल कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ,
कुछ महिलाएं हरियाणवी गाने पर घूंघट डालकर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
कुछ महिलाएं पास बैठकर तालियां बजा रही हैं.
नमो भारत ट्रेन में लिया गया यह वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है और खूब वायरल हो रहा है.
इसमें सलवार-कमीज पहने और सिर पर दुपट्टा ओढ़े,
कुछ महिलाएं हरियाणवी गाने पर देसी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.
वहीं, बाकी महिलाएं ताली बजाती दिख रही हैं.
महिलाओं ने घूंघट ओढ़ रखा है और एकदम देसी अंदाज में झूम-झूम कर डांस करती नजर आ रही हैं.
क्लिप में लोग अपने मोबाइल कैमरे से इनका वीडियो बनाते दिख रहे हैं.
Namo Bharat Viral Video: हालांकि यह वीडियो कितनी पुरानी है इस बारे में कुछ नहीं पता लग सका है.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च 2024 को नमो भारत के दूसरे सेक्शन का वर्चुअल से उद्घाटन किया था.
पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद 8 मार्च से नमो भारत का दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच संचालन हो रहा है.
फिलहाल नमो भारत साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 32 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर दौड़ रही है.
सेकंड फेस के उद्घाटन के बाद नमो भारत में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
गाजियाबाद
➡नमो भारत रैपिड रेल में डांस का वीडियो वायरल
➡होली के गानों पर जमकर थिरकी महिलाएं
➡देश की पहली नमो भारत ट्रैन का वायरल वीडियो
➡मोदीनगर स्टेशन के आसपास का वायरल वीडियो#Ghaziabad pic.twitter.com/5tu5ciT1xj
— Rahul kumar Vishwakarma (@Rahulku18382624) March 26, 2024
Namo Bharat Viral Video वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं:
- कुछ लोगों ने महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि वे देसी अंदाज में डांस कर रही हैं.
- कुछ लोगों ने कहा कि ट्रेन में डांस करना खतरे से खाली नहीं है और इससे दुर्घटना भी हो सकती है.
- कुछ लोगों ने कहा कि महिलाओं को सार्वजनिक जगह पर इस तरह से डांस नहीं करना चाहिए.
नमो भारत ट्रेन में डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
लोग इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी देखें:-
Holi Video Viral: दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों का अश्लील वीडियो वायरल !
चलती स्कूटी पर लड़के को रंग लगा रही थी लड़की, गिरी धड़ाम से 33 हजार का चालान भी कटा!
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने दिया बड़ा तोहफा!
ये भी देखें:-
Kejriwal को अरेस्ट करना सही या गलत, देखें Delhi की आम जनता क्या कह रही है..!