17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

Viral Video: ‘तुम नौकर हो…’ प्लेन में एयर होस्टेस से इस शख्स ने की बदसलूकी, जानिए क्या है पूरा मामला….

Viral Video: सोशल मीडिया पर इंडियो फ्लाइट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एयर होस्टेस और एक पैसेंजर आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में एयर होस्टेस पैसेंजर से कहती दिख रही है ‘मैं आपकी नौकर नहीं हूं.’ वीडियो वायरल होने के बाद फ्लाइट में सफर कर रहे अन्य पैसेंजर एयर होस्टेस के समर्थन में आ गए हैं. एक पैसेंजर ने सोशल मीडिया पर घटना की पूरी कहानी बताई है.

Viral Video

Viral Video: एक अन्य पैसेंजर ने बताई पूरी कहानी

फ्लाइट में सफर कर रही एक पैसेंजर ने घटना की पूरी कहानी शेयर की. उन्होंने बताया, ‘मैं उस फ्लाइट में मौजूद थी और मैंने अपनी आंखों से क्रू और पैसेंजर के बीच हुई पूरी घटना को देखा. आप लोगों ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो देखा वो केवल पूरी घटना का एक पक्ष है. पैसेंजर ने बड़ी चालाकी से उस वीडियो को अपलोड किया है. फ्लाइट में सफर कर रहे कुछ पैसेंजर ने क्रू मेंबर से बदसलूकी से बात की. उन्होंने एयर होस्टेस से ‘नौकर’ कहा और फूड लाने को कहा, जबकि उन्हें पता था कि वो कम बजट की फ्लाइट में सफर कर रहे थे. क्रू मेंबर तय नहीं करते कि फ्लाइट में कौन सा फूड परोसा जाएगा.

जेट एयरबेस के CEO भी समर्थन में उतरे

इसके अलावा जेट एयरबेस के सीईओ संजीव कपूर भी एयर होस्टेस के समर्थन में उतर आए. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, क्रू भी इंसान होते हैं. इस एयरहोस्टज को ब्रेकिंग पॉइंट तक आने में काफी समय लगा होगा. हमने वीडियो में देखा कि घटना के बाद एक और क्रू की आंखों में आंसू आ गए थे. पिछले कुछ सालों में मैंने फ्लाइट में क्री मेंबर्स को थप्पड़ और गाली खाते देखा है. उन्हें नौकर और इससे भी बुरा शब्द सुनने को मिलते हैं. आशा है कि दवाब के बाद भी एयर होस्टेस ठीक हो.

Read More: Viral Video: शादी में दुल्हन को इस दूल्हे ने 30000 का गधा, देखें वीडियो….

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि ये मामला बीते 16 दिसंबर का है, जब इंडिगो की फ्लाइट 6E-12 दिल्ली से इस्तांबुल के लिए जा रही थी. इसी दौरान फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री के एयर होस्टेस से तीखी बहस हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि क्रू मेंबर सदस्य फ्लाइट में फूड परोस रही थी. तभी एक यात्री उससे बहस करने लगा. एयरहोस्टज ने यात्री को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने बहस करना जारी रखा. उसने एयर होस्टेस से चिल्लाते हुए कहा, ‘चुप रहो’. इसरे बाद एयर होस्टेस ने जवाब देते हुए कहा,’आप चिल्ला क्यों रहे हैं.’ इस बीच एक अन्य एयर होस्टेस बीच बचाव करने आई. उसने आदर से यात्री को समझाने की कोशिश की लेकिन तभी यात्री ने एयर होस्टेस को नौकर कह दिया. इससे बात और बिगड़ गई और एयर होस्टेस ने जवाब दिया ‘मैं कर्मचारी हूं आपकी नौकर नहीं.’

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles