Categories: ajab-gazab

छत्तीसगढ़ में इन जगहों पर जाने से पहले सौ बार सोचें, कहीं ऐसा न हो कि लौटकर ही ना आ पाएँ..

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को अस्तित्व में आए 21 साल हो चुके हैं. इस अवतार से पहले ही यहां का एक ब.ड़ा इलाका अपने आप में कई रहस्यों को समेटे हुए है. यहां आज भी भूत-प्रेत, डायन, खजाना और ऐसी कई रहस्यमयी जगहें हैं, जहां पर लोग आज भी जाने से डरते हैं. आइए बताते हैं छत्तीसगढ़ के कुछ अनसुलझे राज जिन्हें जानकार आप भी दंग रह जाएंगे.

अपने बचपन में आपने भूत-प्रेतों की कहानियां सुनी होंगी. विज्ञान के चमत्कार, आधुनिकता और तर्क वितर्क से अलग ये कहानियां असल जिंदगी के अलावा फिल्म या सीरियल के जरिए भी लोगों को डरा सकती हैं. यहां आज भी कई ऐसे प्रेतबाधित यानी भूतिया जगहें हैं जहां जाने में आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

वाई शेप ब्रिज:

भिलाई का वाई शेप ब्रिज कई साल पहले ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए बनाया गया था. इससे लोगों को ब ड़ी राहत भी मिली. लेकिन ब्रिज बनने के कुछ दिनों बाद लोगों ने यहां असामान्य घट नाओं को घटते देखा गया. जानकारों का मानना है कि ब्रिज की सड़क पर किसी प्रेत का साया है. जो रात के 12 बजे से लेकर 4 बजे के बीच इसी सड़क पर भटकता दिखाई देता है. कुछ लोगों का दावा है कि कोई सफेद कपड़ों में महिला अचानक वाहन के सामने आकर लिफ्ट मांगती है. इसलिए रात के समय यहां से जानकार व्यक्ति नहीं गुजरते. माना जाता है कि ये आत्मा अजनबियों को अपना शिकार बनाती है.

फरसाबहार नागलोक:

छत्तीसगढ़ के जशपुर का फरसाबहार, पत्थलगांव, बगीचा और कांसाबेल की पूरी बेल्ट भुरभुरी मिट्टी और गर्म आबोहवा के चलते ज हरीले सांपों के लिए बेहद मुफीद हैं. यहां पाए जाने वाले सांपों की वजह से हर साल सैकड़ों लोग मौ त के मुंह में समा जाते हैं. पूरे इलाके को नागलोक के नाम से जाना जाता है. सांपों के डंसने की वजह से जशपुर जिले में वर्ष 2005 से लेकर मई 2017 तक कुल 425 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. म रने वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या जशपुर विकासखण्ड से है.

गराज रोड (बत्तीस बंगला):

छत्तीसगढ़ का बत्तीस बंगला भी एक ऐसी ही रहस्यमयी लोकेशन है. इस बंगले से एक लड़की की आत्मा का राज जुड़ा है. यहां के जानकार लोग बड़े दावे के साथ इस तथ्य को रखते हैं कि यहां उन्होंने प्रेतबाधित गति विधियों का सामना किया है. लोग तो यहां तक कहते हैं कि लड़की की आत्मा यहां से गुजरने वाले लोगों पर वार करती है, लोग बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागते हैं. दरअसल भिलाई का गराज रोड करीब दो से तीन किमी लंबा है. जो रात के समय एक डरावने रूप में दिखाई देता है. बहुत से लोगों का कहना है कि यहां भटकने वाली आत्मा कई बार लोगों से लिफ्ट मांगती है और साधारण इंसान की तरह बात करती है, लेकिन वो बातों-बातों में राहगीरों पर वार भी कर देती है.

तार बहार रेलवे क्रॉसिंग:

इस क्रासिंग से जुड़ी मान्यता की शुरुआत साल 2011 के बाद से मानी जाती है. बिलासपुर जिले में ये जगह प्रेतबाधित मानी जाती है. कहते हैं कि यहां एक तेज ट्रेन ने 18 लोगों को अपना शिकार बनाया था. इस हा दसे के बाद इस रेलवे क्रॉसिंग पर कई लोगों ने अजीबोगरीब घट नाओं को घटते देखा है. माना जाता है कि अब इस जगह पर उन लोगों की आत्मा भटकती है जो रात के समय यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशान करती है.

कुटुमसर गुफा और मछलियां:

यह गुफा छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में है. यह भारत की सबसे गहरी गुफा भी मानी जाती है. ये गुफा करीब 60 फिट से 120 फिट गहरी है. जिसकी लंबाई 4500 फिट है. इसकी तुलना दुनिया की सबसे लम्बी गुफा अमेरिका (US) स्थित ‘कर्ल्सवार ऑफ़ केव ‘ से की जाती है. इस गुफा की खोज 1950 के दशक में हुई. इसे पहले गोपनसर कहते थे जो बाद में कुटुमसर गांव के करीब होने की वजह से कुटुमसर गुफा के नाम से मशहूर हुई. यहां से जुड़े रहस्य की बात करें तो इस गुफा में रंग बिरंगी मछलिया पाई जाती है. जिनके बारे में कहा जाता है कि गुफा से बाहर निकालने पर मछलियाँ म र जाती हैं.

नोट: (इस आलेख में दी गई जानकारियां वहां के नागरिकों और स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. लोगों के रुचि को ध्यान में रखकर इसे प्रस्तुत किया गया है. हम किसी भूत-प्रेत जैसी मान्यताओं का समर्थन या पुष्टि नहीं करते हैं.)

News Desk

Recent Posts

भारत का वो गांव जहां नहीं चलता देश का संविधान, अपनी है अदालत और संसद!

A unique village: मलाणा: रहस्य, परंपराओं और अनोखे कानूनों का अनोखा संगम हिमाचल प्रदेश के…

3 months ago

मुकेश अंबानी का नया दांव: विदेशी कंपनी को भगाने की तयारी!

Mukesh Ambani's new bet: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने एक बार फिर…

3 months ago

अमेरिकी एक्सपर्ट की भविष्यवाणी! PM मोदी भारतीय राजनीति की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेंगे

PM Modi Majority: ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य पर विशेष चर्चा लोकसभा चुनाव 2024 का…

3 months ago

Baazigar 2 के लिए हो जाएँ तैयार! इस एक्टर की होगी एंट्री.!

Baazigar 2 sequel: 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर मूवी 'बाजीगर' आज भी…

4 months ago

ये सरकारी कंपनी FREE में लगा रहा डिश TV! अब रिचार्ज का झंझट ख़त्म.!

DD Free Dish DTH: आप हर महीने Dish TV रिचार्ज की चिंता से परेशान हैं?…

4 months ago

Google Pay ने यूजर्स की कर दी मौज! बैंक अकाउंट से नहीं कटेंगे पैसे और हो जाएगी पेमेंट…

Google Pay New feature: डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली कंपनी Google Pay…

4 months ago