16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

अजगर ने बंदर को दबोचा, मगर वानरी सेना ने जो किया आंखें फटी रह जाएंगी…….

अजगर को काफी खतरनाक जीव माना जाता है. उसने अगर शिकार को शिकंजे में ले लिया को उसे छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार तो वे शेर को भी दबोच लेते हैं. सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो सामने आया है वो कई बंदरों और एक अजगर से जुड़ा हुआ है. इसमें आपको दिखेगा कि वह एक बंदर को अपने शिकंजे में ले लिया. फिर देखते ही देखते बंदरों का पूरा झुंड वहां इकट्ठा हो गया.

अजगर ने बंदर को दबोचा

बंदर को अजगर दबोचता है. और वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदर को अजगर दबोच लेता है और उसे बुरी तरह मरोड़ने लगता है. इस सांप के लिए वैसे भी अपने शिकार को पूरा निगलने की क्षमता रखता है. इस वायरल वीडियो में भी वो ऐसा ही करने की कोशिश में लगा है. दूसरी तरफ बंदर बेसुध होता जा रहा है. मगर फ्रेम में जो आगे दिखा वो हैरान कर देने वाला है.

देखें खतरनाक इस वीडियो को

यहाँ इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि बंदरों का पूरा झुंड अपने साथी को बचाने के लिए मौके पर आ जाता है. कोई उसकी पूंछ पकड़ता है तो कोई दूसरी तरफ से अजगर की पकड़ को ढीली करने में लगता है. अजगर इस दौरान दूसरे बंदरों पर भी अटैक करता है. इसे wildmaofficial नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Read More: Viral Video: साधु ने कर दी बिना सहयता के पहाड़ पर सीधी चढ़ाई, निचे खड़े लोग देखते रह गए….

वाइल्डलाइफ से जुड़ी ऐसी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं जो काफी चौकाने वाली होती है. जिस तरह इस वीडियो में अपने देखा कि कैसे एक इतने बड़े सांप ने बंदर को पूरी तरह से जकड़ लिया वो बेहद खतरनाक है.वैसे ऐसे कई बार होता है जब एक बड़ा जानवर या फिर सांप किसी छोटे जानवर को अपना शिकार बनाते हैं. कई बार वो बच जाते है कई बार नहीं बच पाते.

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles