भारत का राष्ट्रीय फूल कमल है लेकिन क्या आप जानते है पाकिस्तान का राष्ट्रीय फूल क्या है? नहीं जानते तो कोई बात नहीं हम बताएँगे आपको.. और पाकिस्तान के उस राष्ट्रीय फूल के बारे में सुनते ही आपकी हंसी छूट जाएगी. तो चलिए बताते हैं आपको.
भारत का राष्ट्रीय फूल कमल, क्या है विशेषता
दोस्तों, हमारे देश में कई प्रकार के फूल उगाये जाते हैं, इनमें से कुछ फूल काफी सुंदर और खुशबूदार होते हैं. उसी में एक नाम राष्ट्रीय फूल कमल का भी आता है. बता दें कि 26 जनवरी 1950 को कमल भारत का राष्ट्रीय फूल घोषित हुआ था. कमल का फूल भारत के लिए शांति और सुंदरता का प्रतीक है.
वहीं कमल हमारे लिए ज्ञान का प्रतीक भी होता है. इसमे अनेक प्रकार के गुण होते है. इसी कारण इसे राष्ट्रीय फूल के रूप में घोषित किया गया है. इसके महत्व तथा कर्म के आधार पर इसके अनेक नाम है. कमल का फूल लाल और गुलाबी रंग का होता है, कमल के फूल को राष्ट्रीय फूल का दर्जा प्राप्त है, इसे अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे इंडियन लोटस, सीक्रेट लोटस, जैसे नामों से जाना जाता है.
यह फूल हिंदू धर्म के लिए विशेष महत्व रखता है, कमल के फूल को मंदिरों में पूजा करने के लिए तथा सजावट करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है. कमल का फूल हमारे संस्कृति और कला का एक महत्वपूर्ण अंग है, यह छोटे-छोटे जलाशयों में भी पाया जाता है. कमल का फूल प्राचीन काल से लोगों द्वारा पूजा पाठ के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. कमल हमारी संस्कृति से जुड़ा एक अभिन्न अंग है. कमल से कई लोग अपना व्यवसाय भी चलाते है.
औषधीय प्रयोग में आता है कमल, इन बिमारियों में देता है राहत
कमल के फूल को हमारे राष्ट्रीय प्रतीकात्मक चिन्ह के रूप में जाना जाता है. कमल के फूल के जड़ को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है. यह शरीर के बहुत से बीमारियों को खत्म कर देता है. यह अनेक प्रकार के बीमारियों के उपचार में बहुत उपयोगी होता है. यह कीचड़ में उगता है फिर भी हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है और पूजा पाठ में इसका हम प्रयोग भी करते है.
इस फूल के बीज को पीसकर शहद के साथ मिलाकर औषधि के रूप में खाया जाता है, यह शरीर के बहुत सारे रोगों को ठीक करने में उपयोगी होता है. कमल के फूल के अंदर आयरन और कैल्शियम अच्छे मात्रा में होता है, इससे शरीर के कई बीमारियों का इलाज किया जाता है. कमल फूल के जड़ों में राइजोबियम पाया जाता है जिसमें विटामिन b1, विटामिन b2, विटामिन B6 और विटामिन सी तथा फाइबर जैसे तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.
पाकिस्तान का राष्ट्रीय फूल और इसकी विशेषता
पाकिस्तान का राष्ट्रीय फूल चमेली हैं. जिसे भारत में जूही, मालती के नाम से भी जानते हैं. चमेली भारत में एक आम पौधे की तरह है, जो लगभग हर जगह पाया जाता है. बता देते हैं कि भारत में इसे कोई महत्व नहीं देता है. पाकिस्तान का राष्ट्रीय फूल मिलनसारिता और विनम्रता का प्रतिनिधित्व करता है. भारत की ही तरह पाकिस्तान में चमेली किसी भी बगीचे में मिलता है. बता दें कि चमेली की खुशबू काफी आकर्षक होती है. साथ ही चमेली भी कई प्रकार के बीमारियों के उपचार में उपयोगी होता है. जैसे कैंसर का उपचार, मधुमेह, गंभीर दस्त के कारण पेट में दर्द और वजन घटना आदि.