17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

फिल्मों में काम करने वाली Actress करती थी ट्रक चालकों को लूटने का काम, ऐसे पकड़ी गई

फिल्मों में तो आपने कई अभिनेत्रियों को देखा होगा कि कैसे वो एक पुलिस का किरदार निभाती हैं, और कई बार तो अपने फिल्मों में ये भी देखा होगा कि कैसे वो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगने का काम करती है. ऐसे ही एक नज़ारा असल ज़िन्दगी में देखने को मिला जहां एक महिला पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगने का काम करती थी. हालांकि वो काम तो फिल्मों में ही करती थी मगर लोगों को ठगने का काम असल में करती थी. चलिए क्या है पूरा मामला हम आपको इस खबर में बताते हैं.

एक्ट्रेस वर्दी पहनकर ट्रक चालकों लूटती थी. (फोटो-आजतक)

फिल्मों में काम करने वाली लड़की ने किया ठगने का काम

मामला छत्तीसगढ़ का है जहां फिल्मों में काम करने वाली एक एक्ट्रेस(Actress) ने पुलिस की वर्दी पहनकर कई ट्रक चालकों को लूट लिया. यह मामला उस समय सामने आया जब ट्रांसपोर्टरों ने मिलकर पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी एक्ट्रेस और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके पास से एक कार भी बरामद की है, जो आरोपी महिला के नाम पर रेजिस्टर्ड है. अब इस मामले में कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश अभी भी पुलिस कर रही है.

पुलिस(Police) ने कही ये बात

पुलिस का कहना है कि आरोपी वर्दी का रौब दिखाकर कोयला परिवहन करने वाले चालकों से ये लोग जमकर वसूली किया करते थे. इस मामले में एडिशनल एसपी(SP) ग्रामीण रोहित(Rohit) ने कहा कि गुरुवार रात 10:30 बजे दो ट्रक ड्राइवर कोयला लेकर रायगढ़ से लोखंडी आ रहे थे. उसी दौरान तुर्काडीह पुल क्रॉस करने के बाद उनके ट्रक को कार सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया. और रोके जाने के बाद उन्होंने खुद को पुलिस और माइनिंग(Mining) विभाग का फील्ड ऑफिसर(Field Officer) बताया.

इसके बाद आरोपी कोयले में मिलावट करने के नाम पर सभी ट्रक चालकों से एक-एक लाख रुपये की मांग करने लगे. इसकी जानकारी ट्रक चालकों ने ट्रांसपोर्टर को दी और उनसे बात भी कराई. ट्रांसपोर्टर ने कोयले की बिल्टी होने की बात भी कही थी.  इसके बाद भी कथित तौर पर पुलिसकर्मी और माइनिंग अफसर ट्रक को जब्त करने और कोयले को राजसात करने की धमकी देने लगे. तब ट्रांसपोर्टरों ने पूरे मामले की सेटिंग के लिए 2 लाख रुपये देने की बात कही और उन्हें तुर्काडीह पुल के पास उन्हें मिलने के लिए बुलाया.

ट्रांसपोर्टर(Transporter) आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाकर अपने साथियों के साथ पहुंचा था. कथित पुलिसकर्मी और माइनिंग अफसर भी अलग-अलग तीन कार में सवार थे. उन्हें देखकर आरोपी कार सवार युवक भाग निकले. ट्रांसपोर्टर और उसके साथियों ने उन्हें पकड़ने के लिए पीछा भी किया. इस दौरान एक कार कोनी थाने में घुस गई. उसमें सवार युवक कार वहीं छोड़कर भाग निकले. हालांकि,भागने से पहले आरोपियों ने ट्रक चालकों से 21 हजार रुपये भी लूट लिए थे.

इस मामले की शिकायत के बाद कार मालिक गायत्री पाटले कोनी थाने पहुंच गई. उसने पुलिस को बताया कि कार को पति संजय भूषण पाटले ड्राइवर के साथ लेकर गए थे.  उसने पुलिस को बताया कि कार को पति संजय भूषण पाटले ड्राइवर के साथ लेकर गए थे. उनका पति अभी तक घर नहीं पहुंचा है.

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles