Categories: ajab-gazab

55 साल के नौकर से 22 साल की लड़की ने रचाई शादी, वजह जान आपके उड़ जाएंगे होश….!

प्यार एक बड़ी ही अलग चीज़ है. और आपको कब किससे प्यार हो जाए ये भी पता नहीं होता. दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं या तो वो खुद से बहुत छोटे उम्र के लोगों से प्यार कर बैठते हैं या फिर कई बार ऐसा भी होता है जब कोई अपने से बहुत बड़े उम्र वाले इंसान से प्यार करने लगते हैं. कहते हैं प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती. और कई बार तो प्यार करने के किस्से भी काफी अलग और मज़ेदार होते हैं. हम आपको एक ऐसी ही एक लवस्टोरी के बारे में बताएंगे जहां 2 साल की खूबसूरत लड़की को 55 साल के शख्स से प्यार हो जाता है. ये लवस्टोरी पाकिस्तान की है. ये कपल शादी कर लेते हैं. चलिए आपको बताते हैं अजब प्रेम की गजब कहानी.

पहली मुलाकात में थप्पड़ खाने वाले शख्स को नहीं पता था कि वो उस लड़की के साथ बेडरुम शेयर करने वाला है. 55 साल के रफीक और 22 साल की आलिया हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. पाकिस्तान में रहने वाली इस कपल की लव स्टोरी वायरल हो रही है. आलिया जहां बेहद खूबसूरत है वहां, रफीक की ना सिर्फ उम्र ज्यादा है बल्कि शक्ल और सूरत भी कमतर है. चलिए आपको इनकी प्रेम कहानी बताते हैं.

एक यूट्यूब चैनल पर दोनों ने अपने मिलने की कहानी बताई है. रफीक बताते हैं कि शेयरिंग रिक्शा पर उनकी मुलाकात हुई थी. कहानी कुछ यूं है कि जब ये रिक्शा पर बैठी तो एक लड़का इन्हें घूर रहा था. मैंने उसे डांटा और फिर उसे मारा भी. इसके बाद उसे रिक्शे से उतार दिया. हम दोनों फिर रिक्शे पर बैठ गए. लेकिन ये मेरी तरफ गुस्से से देख रही थी. मुझे लगा कि ये मुझे थैक्यू बोलेंगी. लेकिन इसके बदले मुझे थप्पड़ मिला. आलिया बताती हैं कि ये भी मेरी तरफ घूरे जा रहे थे. मुझे अच्छा नहीं लग रहा था जिसके बाद मैंने इन्हे थप्पड़ मार दिया.

कई बार घर पर दी दस्तक

रफीक बताते हैं कि उस वक्त मैंने कुछ नहीं बोला, लेकिन बुरा लग रहा था. जब ये रिक्शे से उतरी तो मैंने इनका पीछा किया और इनके घर को देखा.अगले दिन मैं वहां गया तो दरवाजा आलिया ने खोला. मुझे देखकर फिर ये आग बबूला हो गईं. भला-बुरा सुनने के बाद मैं फिर वापस आ गया. दो दिन तक मैं वहां जाता रहा इस उम्मीद में की ये थप्पड़ की माफी मांगेंगी. आलिया कहती हैं कि तब मुझे यहीं गुंडे लगते थे. चौथे दिन जब मैं वहां गया तो आलिया ने पूछा क्या बात है तुम यहां क्यों रोज-रोज आ रहे हो. तब मैंने कहा कि मैं गरीब इंसान हूं और नौकरी की ख्वाहिश रखता हूं. जिस पर आलिया ने कहा कि आपने पहले क्यों नहीं बताया. इसके बाद उसने कहा कि मम्मी-पापा से बात करती हूं.

खाने से हुई प्रभावित

उम्र के फासले और अमीरी गरीबी का भेद मिटाते हुए दोनों ने निकाह कर ली. दोनों कहते हैं कि सारी उम्र साथ रहेंगे. रफीक बहुत अच्छा गाते भी हैं, हालांकि शादी के बाद भी वहीं खाना बनाते हैं. आलिया कहती हैं कि इनके हाथों का खाना खाने के बाद कुछ अच्छा ही नहीं लगता अगर ये मुझे छोड़ देते हैं तो बहुत मुश्किल होगी.

 

 

 

News Desk

Recent Posts

भारत का वो गांव जहां नहीं चलता देश का संविधान, अपनी है अदालत और संसद!

A unique village: मलाणा: रहस्य, परंपराओं और अनोखे कानूनों का अनोखा संगम हिमाचल प्रदेश के…

3 months ago

मुकेश अंबानी का नया दांव: विदेशी कंपनी को भगाने की तयारी!

Mukesh Ambani's new bet: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने एक बार फिर…

3 months ago

अमेरिकी एक्सपर्ट की भविष्यवाणी! PM मोदी भारतीय राजनीति की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेंगे

PM Modi Majority: ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य पर विशेष चर्चा लोकसभा चुनाव 2024 का…

3 months ago

Baazigar 2 के लिए हो जाएँ तैयार! इस एक्टर की होगी एंट्री.!

Baazigar 2 sequel: 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर मूवी 'बाजीगर' आज भी…

4 months ago

ये सरकारी कंपनी FREE में लगा रहा डिश TV! अब रिचार्ज का झंझट ख़त्म.!

DD Free Dish DTH: आप हर महीने Dish TV रिचार्ज की चिंता से परेशान हैं?…

4 months ago

Google Pay ने यूजर्स की कर दी मौज! बैंक अकाउंट से नहीं कटेंगे पैसे और हो जाएगी पेमेंट…

Google Pay New feature: डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली कंपनी Google Pay…

4 months ago