17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Salman Khan की इस अभिनत्री ने किया बड़ा खुलासा! बोलीं- सलमान खान की वजह से…

Salman Khan की 15 साल पहले एक फिल्म आई थी. इस फिल्म का नाम ‘लकी’ था. इस फिल्म में उनकी हीरोइन का किरदार स्नेहा उल्लाल ने निभाया बनी थी. फिल्म में तो वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने के चलते स्नेहा उल्लाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई थी और उनकी इस फिल्म के रिलीज होने के कुछ समय पहले ही सलमान खान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हुआ था.

वही स्नेहा उल्लाल ने अपनी बीमारी के चलते कुछ समय के लिए भी ले लिया था ऐसी फिल्मों से दूरी बनाने पर उनसे सवाल भी पूछा था कि उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि मैं कभी सलमान खान के पास काम मांगने के लिए नहीं जाऊंगी.

स्नेहा उल्लाल का जन्म 18 दिसंबर में हुआ है वहीं कुछ समय पहले ही अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह लगातार 4 सालों से एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. वही यह बीमारी में खून की कमी हो जाती है और अपनी इस बीमारी के चलते ही वह इस तरीके से कमजोर हो गई थी कि उनका अपने पैरों पर खड़े रहना भी मुश्किल हो गया था. और अपनी इसी बीमारी के चलते वह फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई थी.

Salman Khan

बीमारी के कारन छोड़ा फिल्म इंडस्ट्री

वहीं उनके अनुसार महल बीमारी की बदौलत इस तरह से से कमजोर हो चुकी थी की शूटिंग करना और डांस करना भी असंभव था. और एक हीरोइन के पैमाने पर खरी उतरने में काबिल नहीं थी. ऐसे में इस नेहा का कहना है कि अपनी इस बीमारी का इलाज करवाने के लिए ही उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक लिया था. लेकिन फिलहाल इसमें ठीक हो चुकी है और वह फिल्मों में कमबैक करने के लिए भी तैयार है.

Read More: Salman Khan की प्रॉपर्टी का ये होगा वारिस! नाम सुनकर आप रह जाएंगे दंग….

Salman Khan से मांगी थी मदद

वही जब इंटरव्यू में फिल्मों से दूरी पर सलमान खान के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने जवाब दिया था कि वह कभी भी सलमान खान के पास काम मांगने के लिए नहीं जाने वाली है. उन्हें इस इंडस्ट्री में सभी ऐश्वर्या राय का हमशक्ल मानते हैं. स्नेहा उल्लाल के अनुसार एक बार जब वह सलमान खान के घर पहुंची थी तो उनकी डॉग्स भी उनको भौकने लगे.

 

 

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles