ऑपरेशन सिंदूर: सिर्फ ट्रेलर था या अब इस्लामाबाद है निशाने पर? मसूद-अजहर का परिवार तबाह, हाफिज सईद घायल!
नई दिल्ली। पाकिस्तान की जमीन पर एक बार फिर भारत की गूंज सुनाई दी है। “ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए भारत ने आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को ऐसा सबक सिखाया है कि अब इस्लामाबाद की नींद उड़ चुकी है। भारतीय वायुसेना की सटीक स्ट्राइक में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए गए और करीब 70 से ज्यादा दहशतगर्द मिट्टी में मिल गए।
Also Read This:- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी एंकर का रोते हुए वीडियो वायरल.!
मसूद अजहर के घर में मातम, हाफिज सईद को गंभीर चोट
इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों की मौत, जिनमें उसके बेहद करीबी रिश्तेदार शामिल हैं। इसके साथ ही लश्कर चीफ हाफिज सईद को भी गंभीर चोटें आई हैं और उसका खास आदमी मारा गया है।
‘पिक्चर अभी बाकी है’: भारत का बड़ा इशारा
विंग कमांडर व्योमिका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि यह तो सिर्फ झांकी थी, अगर पाकिस्तान फिर से दुस्साहस करता है तो भारत पूरी ताकत से जवाब देगा। वहीं आर्मी के पूर्व चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का ट्वीट – “पिक्चर अभी बाकी है” – सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या अगला निशाना इस्लामाबाद हो सकता है?
Also Read This:- ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर की पूरे परिवार का हो गया खात्मा.!
क्यों डरा हुआ है पाकिस्तान?
-
आतंकियों के टॉप कमांडर मारे गए
-
भारतीय वायुसेना की सटीक इंटेलिजेंस से बच नहीं सका कोई ठिकाना
-
दुनिया के सामने भारत ने दिए पुख्ता सबूत
-
पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मिल रहा दबाव
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का नया सैन्य सिद्धांत?
विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत ने अब ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘एयर स्ट्राइक’ से एक कदम आगे बढ़कर ‘टारगेटेड एलिमिनेशन’ की नीति अपनाई है। ऑपरेशन सिंदूर इसका पहला उदाहरण है, जिसमें बिना सीमा पार किए, आतंकी गुटों की कमर तोड़ दी गई।
Abhi picture baki hai…
— Manoj Naravane (@ManojNaravane) May 7, 2025
Also Read This:- निकाह के 30 दिन बाद बीवी देवर संग फरार, कहा- शौहर की दाढ़ी से घिन आती है
अब सबसे बड़ा सवाल – क्या अगला निशाना इस्लामाबाद?
सूत्रों की मानें तो भारत की अगली कार्रवाई और भी बड़ी हो सकती है, और यही डर पाकिस्तान की सरकार और आर्मी में बेचैनी बढ़ा रहा है। अब यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह सुधरता है या भारत की अगली ‘फिल्म’ का क्लाइमैक्स देखता है।