तीन बड़े बैंकों पर RBI का बड़ा एक्शन, कोटक, PNB और IDFC First पर ठोका भारी जुर्माना – जानें वजह
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के तीन प्रमुख बैंकों — कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और IDFC फर्स्ट बैंक पर नियामकीय दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।
RBI ने इन बैंकों पर कुल मिलाकर 1.29 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। आइए जानते हैं किस बैंक पर कितना जुर्माना लगा और क्यों।
Also Read This:- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के हीरो की गर्लफ्रेंड गरीबों की मसीहा निकलीं, तस्वीरें वायरल
✅ कोटक महिंद्रा बैंक पर ₹61.40 लाख का जुर्माना
RBI ने बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक ने ‘बैंक ऋण वितरण प्रणाली’ और ‘ऋण व अग्रिम – वैधानिक प्रतिबंध’ से जुड़े निर्देशों का पालन नहीं किया। इस कारण बैंक पर ₹61.40 लाख का जुर्माना ठोका गया है।

IDFC फर्स्ट बैंक को ₹38.60 लाख की सजा
IDFC फर्स्ट बैंक पर यह जुर्माना KYC (अपने ग्राहक को जानें) संबंधी निर्देशों की अनदेखी को लेकर लगाया गया है। RBI ने कहा कि बैंक ने KYC नियमों का सही से पालन नहीं किया, जो कि एक गंभीर चूक है।

✅ पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर ₹29.60 लाख की पेनल्टी
PNB पर यह जुर्माना ग्राहक सेवा में लापरवाही को लेकर लगाया गया है। RBI के अनुसार, बैंक ने ‘ग्राहक सेवा’ से जुड़े जरूरी निर्देशों का पालन नहीं किया, जिससे ग्राहकों को असुविधा हो सकती थी।

यह जुर्माना क्यों लगाया गया?
RBI ने स्पष्ट किया कि यह जुर्माना सिर्फ नियामकीय उल्लंघनों और प्रक्रियागत खामियों पर आधारित है। यह किसी ग्राहक के साथ लेन-देन या उनके अधिकारों पर कोई सवाल नहीं उठाता।
यस बैंक को 244 करोड़ का टैक्स नोटिस
दूसरी ओर, यस बैंक को आयकर विभाग से ₹244.20 करोड़ का भारी-भरकम टैक्स नोटिस मिला है।
यह नोटिस आयकर निर्धारण वर्ष 2016-17 के लिए जारी किया गया है, जिसमें आय की पुनर्गणना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
यस बैंक का कहना है कि यह मांग “निराधार” है और बैंक जल्द ही इस पर आपत्ति दर्ज करेगा।
