17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

Bihar Board Matric Exam 2022: मैट्रिक फ़ाइनल परीक्षा एडमिट कार्ड जारी! ऐसे करे डाउनलोड…..

बिहार बोर्ड (Bihar Board) के जो छात्र छात्राएं (Students) मैट्रिक परीक्षा 2022 में देने वाले है। सभी छात्र छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड ने एडमिट कार्ड (Admit) जारी करता है। सभी छात्रों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि बिहार बोर्ड एडमिट कार्ड कब जारी करेगा। ताकि छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्र (Exam Centar) के बारे में जानकारी मिल सके। आपको एडमिट कार्ड से रिलेटेड खबर बताने वाले हैं। इसके साथ ही Bihar board Matric Admit Card Download 2022 के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं।

एडमिट कार्ड क्या है?

बिहार बोर्ड परीक्षा (Bihar Board) या किसी और भी परीक्षा (Exam) देने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड की आवश्यकता होती है। परीक्षा में बैठने का के लिए एक तरह से पास होता है। जिसके बिना आप परीक्षा नहीं दे सकते हो। एडमिट कार्ड पर परीक्षा देने वाले के पास फोटो हस्ताक्षर (singuture) नाम पुरा डिटेल्स (details) दिया होता है। तो इसका उपयोग नौकरी लगती है तब आपको एक डॉक्यूमेंट (Document) के रूप में दियाजाता है।

बिहार बोर्ड मेट्रिक एग्जाम के एडमिट कार्ड कब आ रहे हैं?

(Bihar board Matric Exam 2022), 17 फरबरी से शुरू होने का रही हैं। ये परीक्षा 24 फरबरी तक चलेगी। कुछ छात्रों (Students) को परीक्षा में बैठने वाले सेंटर को लेकर सवाल आ रहे हैं। आपको बतादें। बिहार मैट्रिक 2022 (Bihar Metric 2022) के एडमिट कार्ड (Admit Card) 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच जारी किया जायेंगे। (Bihar board Matric Admit Card Download 2022 ) आखिरी परीक्षा का एडमिट कार्ड दो तरह से डाउनलोड कर सकते हैं। या तो पहले bihar board Ofiical website पर जारी खुद से डाऊनलोड (Download) करें । दूसरा आपका एडमिशन (Admission) जहां है। वहां से भी ले सकता है।

Also Read:- मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की इस लड़की की सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा…

एडमिट कार्ड पर क्या-क्या होना चाहिए?

अगर आपने ऑनलाइन (Online) माध्यम से एडमिट कार्ड जारी करेंगे तो उस पर अपने प्राध्यापक के  हस्ताक्षर और स्कूल का मुहर लगवाना अनिवार्य होगा। जिस एडमिट कार्ड पर यह चीजें नहीं होंगी। वह मान्य नहीं होगा। तो जो भी छात्र छात्राओं एडमिट कार्ड खुद से डाउनलोड (Download) करें। स्कूल से हस्ताक्षर मुहर जरूर करे । जो भी छात्र छात्राओं स्कूल से एडमिट कार्ड लेने जायेंगे। तो उस पर स्कूल वाले कर के देगें।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles