16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

बांदा जेल पहुंचते ही खुद व्हील चेयर छोड़ भागा बैरक के अंदर मुख्तार अंसारी…

Mukhtar Ansari Banda Jail Wheelchair Health Condition Latest Update: उत्तरप्रदेश पुलिस ने यूपी की बांदा जेल में आज सुबह 4:30 बजे मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को उसकी जगह दिख दी है रोपड़ जेल से मोहाली कोर्ट तक व्हील चेयर पर चलने वाले मुख्तार अंसारी बांदा जेल की बैरक में खुद चलकर गए।

उत्तरप्रदेश में आते ही बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (MLA Mukhtar Ansari) की तबियत सही हो गई। बांदा की जेल पहुँचर वह खुद चलने लगे और अपनी बैरक तक पैदल गए।

बांदा जेल के बाहर पहुंचते ही जेलर ने उन्हें व्हीलचेयर आफर की लेकिन मुख्तार अंसारी ने व्हीलचेयर की तरफ नज़र भी नही घुमाई और अपने दोनों बैग समेत पैदल ही जेल के अंदर चले गए। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट में भी उनकी बीमारी के बारे में कुछ दर्शाया नही गया है रिपोर्ट के मुताबिक उनका स्वास्थ बिल्कुल ठीक है।

इसी बीच यूपी पुलिस द्वारा एक प्रेस रिलीस जारी की गई जिसमें यह बताया गया ‘पुलिस की स्पेशल सुरक्षा टीम के द्वारा पंजाब की रोपड़ जेल से विचारधीन बंदी मुख्तार अंसारी को आज सुबह लगभग 4:30 बजे बांदा जेल के गेट पर लाया गया और लगभग 5 बजे तक उसे कारगर के अंदर दाखिल कर लिया गया।

यूपी पुलिस का कहना है की लाने वाली पुलिस की स्पेशल टीम ने तथा जेल अधिकारियों की उपस्थिति में सभी सामानों की जांच की गई सामानों के साथ खुद मुख्तार अंसारी को भी अत्याधुनिक डोर फ्रेम मेटल डीडेक्टर, पोल मेटल डीडेक्टरों आदि उपकरानो द्वारा तलाशी की गई जिसमे कोई भी अवैध सामग्री प्राप्त नही हुई।

पुलिस के मुताबिक बांदा के मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने मुख्तार अंसारी का मेडिकल किया था। टीम द्वारा तत्कालीन तौर उनको किसी भी प्रकार के स्वस्थ की समस्या नही बताई गई थी। उनका स्वास्थ्य ठीक बताया गया था। कोर्ट से संबंधित उनके अभिलेखों का परीक्षण किया गया और पुलिस ने मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए है

पुलिस के मुताबिक मुख्तार अंसारी को बराक नो 16 में रखा गया जो 24 घंटे कैमरे की निगरानी में है। पूरी जेल को सीसीटीवी कैमरे से कवर कर दी गई है और जेल मुख्यालय लखनऊ के कमांड सेंटर रूम से इसकी लगातार मोनेटरिंग अधिकारियों द्वारा की जा रही है कारागार के बाहरी सुरक्षा के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी के अतिरिक्त एक प्लाटून पीएसी तैनात है बांदा जेल में नए डिप्टी जेलर को तैनात किया गया है ।

हेड जेल वार्डर और जेल वार्डर भी पर्याप्त रूप से तैनात किए गए है रोपर जेल में मुख्तार अंसारी की कोरोना जांच किए जाने की कोई रिपोर्ट नही मिली, इसलिए आज सुबह मुख्तार अंसारी का कोरोना टेस्ट किया गया।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles