Saturday, March 22, 2025
HomeAjab-Gajabजियो यूजर्स के लिए खुशखबरी , 200 रूपये सस्ता हुआ ये प्लान

जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी , 200 रूपये सस्ता हुआ ये प्लान

जियो कंपनी के मंहगे प्लान के चलते कई सारे कस्टमर जियो को छोड़ BSNL और Airtel जैसे दूसरे कंपनी में अपना सिम पोर्ट कराने लगे थे. ऐसे  में जियो के कस्टमरबेस को काफी नुकसान पहुंच रहा था , इसलिए अपने कस्टमर बेस को कायम रखने के लिए जियो अपने प्लान्स में कुछ चेंजेस किए और ज्यादा वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान लॉच किया है. 

हम सभी जानते हैं जुलाई महीने में सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज काफी महंगे कर दिए हैं जिससे लोगो के जेब पर इसका काफी असर देखने को मिल रहा है , अपने यूजर्स को राहत देने के लिए जियो ने अपने एक प्लान को दोबारा लॉच किया जिसमे यूजर्स को ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी.

ये है पहले का रिचार्ज प्लान 

आपको बता दें की जियो 999 रूपये के रिचार्ज वाले प्लान को 200 रुपए मंहगा कर 1,199 रूपये में दे रही है. इस प्लान के अंतर्गत लोगो को पूरे देश किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग के सुविधा दी जाती है . इसके साथ ही इसमें रोमिंग का बेनिफिट भी मिलता है.  

इस प्लान के तहत रोजाना 3जीबी का  हाई इंटरनेट  स्पीड और 100 फ्री एमएमएस की सर्विस दी जाती है. इसके अलावा इस प्लान जियो के अन्य मोबाइल ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाता है.

न्यू प्लान में किया ये बदलाव 

जियो ने अपने 999 रुपए वाले रिचार्ज में वैलिडिटी को 14  दिन अतिरिक्त बढ़ाकर टोटल 98 दिन कर दिया है.  इस न्यू प्लान के तरह अब सभी यूजर्स को डेली 2जीबी का हाई स्पीड इंटरनेट और 100SMS कॉलिंग सर्विस फ्री दिया जाएगा , साथ में देश के किसी भी नेटवर्क पर रोमिंग की सुविधा भी मिलेगी.  इस प्लान पर जियो यूजर्स को टोटल 252 जीबी का डाटा दिया जाएगा साथ में जियो के कंप्लीमेंटरी ऐप्स का फ्री में एक्सेस मिलेगा. 

जियो समय-समय पर अपने प्लान में चेंजेस करता है ताकि  वो अपने यूजर्स को किफायती दाम में हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड कर सके.  आपको बताते चले की जियो के 999 रूपए के रिचार्ज प्लान की तरह एयरटेल के पास भी 979 रुपए वाला एक रिचार्ज प्लान है , जिसमे यूजर्स को 84 दिनों तक 2जीबी डेली हाई स्पीड इंटरनेट डाटा प्रोवाइड किया जाता है . एयरटेल के इस प्लान रोमिंग एंड 100 फ्री SMS की सर्विस मिलती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments